Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने गांव पटौदी पैलेस का रास्ता भूले सैफ अली खान, गाड़ी में करीना कपूर और तैमुर भी थे साथ!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Sep 2019 11:10 PM (IST)

    सैफ अली खान ने हरियाणा से घर जाने के लिए एक एसयूवी किराए पर ली थी लेकिन गलत रास्ते पर चले जाने के बाद सैफ को अपने घर का रास्ता कुछ स्थानीय लोगों से पूछना पड़ा।

    अपने गांव पटौदी पैलेस का रास्ता भूले सैफ अली खान, गाड़ी में करीना कपूर और तैमुर भी थे साथ!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सैफ अली खान अपने पैतृक घर पटौदी निवास का रास्ता ही भूल गए और उन्हें इसे ढूंढने के लिए स्थानीय युवाओं की मदद लेनी पड़ी। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान और अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर के साथ 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए पटौदी पैलेस जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान ने हरियाणा से घर जाने के लिए एक एसयूवी किराए पर ली थी लेकिन ड्राइवर द्वारा गलत रास्ते पर ले जाने के बाद सैफ को अपने घर का रास्ता कुछ स्थानीय लोगों से पूछना पड़ा। अच्छे लोगों ने न सिर्फ इस मौके पर सैफ अली खान को रास्ता बताया बल्कि उनके साथ सेल्फी भी क्लिक कराईl इसमें सैफ अली खान को कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है। सैफ, करीना और तैमूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होते देखा गया।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Isn’t Taimur Ali Khan riding on dad Saif’s shoulders at the airport today just ahh-dorable? . . . . . . . #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #kareena #saifalikhan #saifalikhanpataudi #taimuralikhan #taimur #taimuralikhanpataudi

    A post shared by Ainy Kashif 😊 (@ainykashif) on

    करीना शनिवार को 39 वर्ष की हो जाएंगी। इस साल मार्च में पटौदी पैलेस के इन लोगों के दौरे पर दर्जनों स्थानीय लोगों ने बनाए गए वीडियो को बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शेयर किया था। इन विजुअल्स में सैफ और करीना को गांव में टहलते हुए देखा जा सकता हैंl एक वीडियो में तैमूर को अपनी गायों को दिखाने के लिए खेत में ले जाया गया थाl इसमें सैफ एक महिला से कहते नजर आते है, ‘नमस्कार दीदीl हम आपकी गायों को देखना चाहते थेl’

    सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आए थेl वहीं करीना कपूर 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं। वह जल्द अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में नज़र आएंगीl

    यह भी पढ़ें: 22 साल पहले ट्रेन की चैन खींचने के मामले में सनी देओल और करिश्मा कपूर पर केस दर्ज!

    वहीं सैफ ने हाल ही में फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग पूरी की हैl इसके अलावा वह फिल्म लाल कप्तान में भी नजर आएंगे। 

    फोटो क्रेडिट - ainykashif instagram