Shah Rukh Khan के फैंस के लिए आया धमाकेदार ऑफर, 150 रुपये से भी कम में देखें एक्टर की सुपरहिट फिल्में
Nostalgia Film Festival शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की चार ब्लॉकबस्टर फिल्में फिर से पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं। इसकी जानकारी खुद यशराज फिल्म्स ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। इस खबर के बाद शाह रुख खान के फैंस के चेहरे पर शानदार स्माइल आ गई है और लोगों ने टिकट भी बुक करना शुरू कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nostalgia Film Festival: यशराज फिल्म्स 2 से 8 फरवरी तक नॉस्टेल्जिया फिल्म फेस्टिवल मनाने जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान की चार ब्लॉकबस्टर फिल्में फिर से पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं।
इसकी जानकारी खुद यशराज फिल्म्स ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। इस खबर के बाद शाह रुख खान के फैंस के चेहरे पर शानदार स्माइल आ गई है और लोगों ने टिकट भी बुक करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन की फिल्में शामिल है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan मचाएंगे 2024 में भी धमाल, Dunki के बाद तीन फिल्मों का एक साथ होगा एलान?
150 रुपये से भी कम है टिकट का दाम
यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, आपकी पसंदीदा फिल्में बड़े पर्दे पर वापस आ गई हैं। #NostalgioFilmFestival को बढ़ा दिया गया है अब 2-8 फरवरी तक @pvrcinemas_official @inoxmovies पर इन दिल तो पागल है, मोहब्बतें, वीर-ज़ारा और रब ने बना दी जोड़ी के लिए अपने टिकट रु. 112/ में बुक करें।
दिल तो पागल है
सबसे पहले बात करते हैं दिल तो पागल है की। 1997 में रिलीज हुई ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें शाह रुख खान के अलावा माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार नजर आए थे। अब एक बार फिर ये फिल्म पर्दे पर देख सकते हैं।
मोहब्बतें
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें तो हर किसी ने देखी है। यह दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के बाद आदित्य चोपड़ा के निर्देशन वाली दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म में शाह रुख खान के अलावा ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वीर-जारा
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म वीज जारा साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी नजर आए थे।
रब ने बना दी जोड़ी
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: फ्लॉप फिल्मों के बाद शाह रुख खान को होने लगी थी घबराहट, बोले- 'लगा था मैं अच्छी...'
साल 2008 में रिलीज हुई शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रही, जिसे आदित्य चोपड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया। इस फिल्म से अनुष्का ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।