Salman Khan ने शेयर किया बचपन के दोस्त की शादी का वीडियो, उनकी पत्नी से बोले- 'अभी भी वक्त है भाग जाओ'
सलमान ख़ान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहते हैं। फिल्मों की शूटिंग और ‘बिग बॉस’ की होस्टिंग के बीच भी सलमान अपने फैंस से कनेक्ट रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फिल्मों के प्रमोशन से लेकर डेली रुटीना लाइफ तक की फोटोज़ भाईजान इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहते हैं। फिल्मों की शूटिंग और ‘बिग बॉस’ की होस्टिंग के बीच भी सलमान अपने फैंस से कनेक्ट रहने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। फिल्मों के प्रमोशन से लेकर, डेली रुटीन लाइफ तक की फोटोज़ भाईजान इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सबसे मज़ेदार बात ये है कि वीडियो सलमान ख़ान का नहीं, बल्कि उनके दोस्त सादिक की शादी का है। इस वीडियो के जरिए सलमान ने दोस्त को शादी की बधाई दी है और उनकी पत्नी रेहाना को भाग जाने की सलाह दी है।
भाईजान ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है सादिक उनके बचपन के दोस्त हैं और ये किस्सा 33 साल पुराना है। एक्टर ने सादिक को शादी की 33वीं सालगिरह की मुबारकबाद दी है। वीडियो में सादिक और उनकी पत्नी रेहाना दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘बचपन का दोस्त सादिक। बचपन मतलब के जब मैं बच्चा था और उसने 33 साल पहले शादी की थी। रेहाना के लिए इज्जत जो उसने इसे सरवाइव किया और इस शादी को सफल बनाया। ऑल द बेस्ट और हैप्पी मेरिज एनीवर्सरी। रेहाना के लिए आखिरी सलाह, अभी भी वक्त है, भाग जाओ... हाहाहाहा'।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सलमान ख़ान का शिड्यूल इस वक्त बहुत बिज़ी चल रहा है। एक्टर बैक टू बैक चार फिल्मों नज़र आने वाले हैं। अंतिम द फाइनल ट्रुथ, किक 2, राधे योर मोस्ट वॉन्टेड और कभी ईद कभी दिवाली। फिलहाल एक्टर राधे और अंतिम की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा भाईजान टीवी के सबसे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की भी होस्टिंग करते नज़र आ रहे हैं। बिग बॉस का फिनाले 21 फरवरी को होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।