Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gangubai Kathiawadi Teaser: गंगूबाई की ठसक, धमक और फुल डायलॉगबाज़ी, नये रूप और तेवर के साथ आलिया भट्ट

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 24 Feb 2021 09:27 PM (IST)

    आलिया ने पहली बार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम किया है और भंसाली इफ़ेक्ट आलिया की अदाकारी के स्टाइल में साफ़ नज़र भी आ रहा है। टीज़र की शुरुआत मुंबई के नज़दीक स्थित रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा से होती है जहां गंगूबाई की हुकूमत चलती है।

    Hero Image
    Alia Bhatt as and in Gangubai Kathiawadi. Photo- screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। संजय लीला भंसाली के जन्म दिन पर उनके निर्देशकीय करियर की 10वीं फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया, जिसमें शीर्षक किरदार में आलिया भट्ट हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी की पहली ही झलक में आलिया ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ करवायी है। फुल डायलॉगबाज़ी और बिंदास अदाकारी ने टीज़र को मज़ेदार बना दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगूबाई काठियावाड़ी 2021 की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक है। फ़िल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। इस फ़िल्म के ज़रिए आलिया ने पहली बार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम किया है और भंसाली इफ़ेक्ट आलिया की अदाकारी के स्टाइल में साफ़ नज़र भी आ रहा है। टीज़र की शुरुआत मुंबई के नज़दीक स्थित रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा से होती है, जहां गंगूबाई की हुकूमत चलती है। गंगूबाई की ठसक, धमक, आत्म-विश्वास को आलिया ने अपने हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज से बख़ूबी पेश किया है। रही-सही कसर डायलॉगबाज़ी ने पूरी कर दी।

    इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं... ना पुलिस से, ना मंत्री से, किसी के बाप से नहीं डरने का... ज़मीन पर बैठी बहुत अच्छी लग रही है तू, आदत डाल ले, क्योंकि तेरी कुर्सी तो गयी...मैं गंगूबाई प्रेसीडेंट कमाठीपुरा, कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं... आलिया ने इन लाइनों को कहते हुए आवाज़ में जो हरकत की है, उसने गंगूबाई के किरदार को दिलचस्प बना दिया है। बाक़ी आप ख़ुद टीज़र देखिए और तय कीजिए- 

    गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन ज़ैदी की किताब माफ़िया क्वींस के एक चैप्टर पर आधारित है। गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाक़े में स्थित एक ब्रोदल की संचालक थी। फ़िल्म में अजय देवगन और विक्रांत मेसी अहम किरदार निभा रहे हैं।

    संजय लीला भंसाली की इससे पहले पद्मावत 2018 में रिलीज़ हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता मिली थी। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण फीमेल लीड रोल में थीं। वहीं, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अलाउद्दीन खिलजी और रावल रतन सिंह के किरदार निभाये थे। इससे पहले 2015 में संजय ने दीपिका और रणवीर को बाजीराव मस्तानी में निर्देशित किया था। वहीं, 2013 में भंसाली ने गोलियों की रासलीला राम लीला में दीपिका और रणवीर को डायरेक्ट किया था। बतौर निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह दसवीं फ़िल्म है।

    यह भी पढ़ें: Gangubai Kathiawadi की रिलीज़ डेट कन्फ़र्म, बॉक्स ऑफ़िस पर प्रभास की 'राधे-श्याम' से होगी टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner