Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Crime Thriller: मरने का इंतजार कर रहा था पूरा गांव, फिर 'अय्याश बाप' की कहानी में हुआ कांड

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 28 May 2025 07:49 AM (IST)

    ओटीटी की क्राइम थ्रिलर फिल्मों का आनंद उठाने वाले दर्शकों के लिए आज हम कुछ यूनिक सुझाव लेकर आए हैं। इस फिल्म के बारे में शायद ही आप लोगों ने सुना होगा। फिल्म की कहानी एक लालची और मतलबी बाप के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे IMDb ने काफी शानदार रेटिंग दी है। जानने के लिए पढ़ें खबर।

    Hero Image
    ‘अय्याश बाप’ की कहानी में क्लाइमैक्स पर मचा तूफान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Crime Thriller Movie: अगर आप क्राइम ड्रामा और थ्रिलर जॉनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं, जो आपका दिल जीत लेगी। यह फिल्म अपनी अलग कहानी और सस्पेंस से आपको अंत तक बांधे रखेगी। आईएमडीबी पर भी इसे शानदार रेटिंग मिली है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म 'अप्पन' की, जो आपकी भावनाओं को झकझोर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिस्तर पर पड़े शख्स की जिंदगी की कहानी

    'अप्पन' एक मलयालम फिल्म है, जो इन दिनों अपनी दमदार कहानी के लिए खूब चर्चा में है। इसमें सनी वेन, अलेन्सियर ले लोपेज, अनन्या, पॉली वलसन और ग्रेस एंटोनी जैसे सितारों ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म की कहानी इट्टी नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार अलेन्सियर ले लोपेज ने निभाया है। इट्टी की कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं करता, जिसके चलते वह बिस्तर पर पड़ा रहता है। फिर भी उसे उम्मीद है कि वह एक दिन फिर से चल पाएगा।

    ये भी पढ़ें- Thudarum OTT Release: मोहनलाल फैंस के लिए खुशखबरी! थिएटर रन के बाद फिल्म की ओटीटी की रिलीज पक्की

    अय्याशी ने बनाया सबका दुश्मन

    इट्टी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ रहता है, लेकिन वह बेहद स्वार्थी है। वह सिर्फ अपनी सोचता है और घरवालों को हर समय गालियां देता रहता है। पूरा परिवार उससे तंग आ चुका है। जवानी में इट्टी ने बहुत अय्याशी की थी। पत्नी होने के बावजूद उसका गांव की कई महिलाओं से नाजायज रिश्ता था। उसके पुराने कुकर्मों की वजह से पूरा गांव उसकी मौत का इंतजार कर रहा है। गांववाले तो उसे मारना भी चाहते हैं, और उसका बेटा भी उससे छुटकारा पाना चाहता है।

    क्लाइमैक्स देखकर रह जाएंगे हैरान

    'अप्पन' में कई ट्विस्ट और सस्पेंस भरे पल हैं, जो आपको हैरान कर देंगे। फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है कि आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी, लेकिन आजकल सोनी लिव पर खूब देखी जा रही है। इसे हिंदी में भी देखा जा सकता है। 'अप्पन' को आईएमडीबी पर 7.5/10 रेटिंग मिली है। फिल्म माजू ने डायरेक्ट की है और कहानी माजू और आर जयकुमार ने लिखी है। यह 2 घंटे 9 मिनट की है।

    ये भी पढ़ें- कब और कहां बना था भारत का पहला सिनेमा हॉल? इस शख्स ने रखी थी नींव; पढ़ें पूरा इतिहास