Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के साथ पहली फ़िल्म 'डार्लिंग्स' का निर्माण कर रहीं आलिया भट्ट, टीज़र के साथ किया एलान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 08:01 AM (IST)

    फ़िल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं। टीज़र की शुरुआत एक वैधानिक चेतावनी से होती है- औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Alia Bhatt and Shah Rukh Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। आलिया भट्ट ने प्रोड्यूसर बनने के बाद अपनी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म का एलान कर दिया है। अहम बात यह है कि आलिया पहली फ़िल्म का निर्माण शाह रुख़ ख़ान के साथ मिलकर कर रही हैं। इसका टीज़र उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किया है। आलिया ने अपनी डेब्यू होम प्रोडक्शन फ़िल्म के डार्क कॉमेडी विषय चुना है। आलिया, शाह रुख़ के साथ डियर ज़िंदगी में काम कर चुकी हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया ने फ़िल्म का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए करते हुए लिखा- यह बहुत ख़ास है। एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत मेरा पहला प्रोडक्शन डार्लिंग्स का एलान कर रही हूं, अपने फेवरिट शाह रुख़ ख़ान के साथ। इसके बाद आलिया ने फ़िल्म की स्टार कास्ट का खुलासा किया। डार्लिंग्स में शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू के साथ ख़ुद आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखेंगी। फ़िल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं। टीज़र की शुरुआत एक वैधानिक चेतावनी से होती है- औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। 

    उधर, शाह रुख़ ने टीज़र शेयर करके लिखा- डार्लिंग्स, ज़िंदगी मुश्किल है, लेकिन आप भी मजबूत हैं। अपनी डार्लिंग्स को दुनिया के सामने पेश करते हुए... सावधान रहने की सलाह दी जाती है। शाह रुख़ ने पीएस में लिखा- यह कॉमेडी थोड़ी डार्क है।

    आलिया भट्ट ने शाह रुख़ ख़ान के साथ 2016 में आयी फ़िल्म डियर ज़िंदगी में काम किया था। शाह रुख़ ने इस फ़िल्म में मनोरोग विशेषज्ञ का किरदार निभाया था, जबकि आलिया एक उभरती हुई सिनेमैटोग्राफर के रोल में थीं। फ़िल्म आलिया के किरदार की लव लाइफ़ के उतार-चढ़ाव की कहानी थी। फ़िल्म का निर्माण गौरी ख़ान, करण जौहर और गौरी शिंदे ने किया था। गौरी फ़िल्म की निर्देशक भी थीं। बता दें,आलिया फ़िलहाल अपनी फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पूरा करने में व्यस्त हैं, जिसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। फ़िल्म 30 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने लॉन्च किया अपना प्रोडक्शन हाउस, बताया किस तरह की फ़िल्मों का करेंगी निर्माण