Hrithik Roshan On Ghungroo Song: हुक स्टेप्स को लेकर कही ये बात, लोग हो रहे है दीवाने!
Hrithik Roshan On Ghungroo Song फिल्म वॉर में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैं।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का गाना ‘घुंघरू’ जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म के गाने पर ऋतिक रोशन ने जमकर डांस किया हैंl इस गाने के हुक स्टेप्स पर पूछे जाने पर ऋतिक रोशन ने इसे सबसे मुश्किल स्टेप्स बताया हैंl इस बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ‘सबसे आसान काम सबसे मुश्किल होता है क्योंकि उसे करने के आप प्रयास नहीं करतेl इसके चलते इस सरल डांस स्टेप्स को करने में सबसे अधिक मुश्किलें आई और मजा आयाl'
फिल्म वॉर में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैं। ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म 'सुपर 30' में नजर आए थेl इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर आनंद कुमार की भूमिका निभाई थीl आनंद कुमार बिहार के गणितज्ञ हैl
View this post on Instagram
जो गरीब लेकिन प्रतिभावान बच्चों को आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिए तैयार हैं। इस फिल्म फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ऋतिक की दर्शकों ने काफी सराहना की और उन्हें ढेरों प्यार दिया। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। अब वॉर फिल्म एक एक्शन से भरी हुई फिल्म हैंl इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गयाl
View this post on Instagram
हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने ही फिल्म के निर्माता से इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ को भी लेने के लिए निवेदन किया थाl इसके चलते फिल्म के निर्माता यशराज प्रोडक्शन ने टाइगर श्रॉफ को यह भूमिका सुनाई थी और उन्हें पसंद आने के बाद ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कहा हैंl फिल्म में ऋतिक और वाणी कपूर की केमेस्ट्री भी देखने लायक होगीl
यह भी पढ़ें: Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्यमान खुराना की फिल्म की कमाई में आया 63% उछाल!
सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों भी एक्शन करने में पारंगत माने जाते हैंl अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती हैंl
फोटो क्रेडिट - ऋतिक रोशन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।