Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hrithik Roshan On Ghungroo Song: हुक स्टेप्स को लेकर कही ये बात, लोग हो रहे है दीवाने!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:35 PM (IST)

    Hrithik Roshan On Ghungroo Song फिल्म वॉर में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैं।

    Hrithik Roshan On Ghungroo Song: हुक स्टेप्स को लेकर कही ये बात, लोग हो रहे है दीवाने!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर का गाना ‘घुंघरू’ जारी कर दिया गया हैंl इस फिल्म के गाने पर ऋतिक रोशन ने जमकर डांस किया हैंl इस गाने के हुक स्टेप्स पर पूछे जाने पर ऋतिक रोशन ने इसे सबसे मुश्किल स्टेप्स बताया हैंl इस बारे में बताते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, ‘सबसे आसान काम सबसे मुश्किल होता है क्योंकि उसे करने के आप प्रयास नहीं करतेl इसके चलते इस सरल डांस स्टेप्स को करने में सबसे अधिक मुश्किलें आई और मजा आयाl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म वॉर में ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैं। ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म 'सुपर 30' में नजर आए थेl इस फिल्म में उन्होंने प्रोफेसर आनंद कुमार की भूमिका निभाई थीl आनंद कुमार बिहार के गणितज्ञ हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I’ve set my target. What about you? #WAR in cinemas on 2nd October #TeamHrithik #HrithikvsTiger @tigerjackieshroff @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    जो गरीब लेकिन प्रतिभावान बच्चों को आईआईटी-जेईई की परीक्षा के लिए तैयार हैं। इस फिल्म फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और ऋतिक की दर्शकों ने काफी सराहना की और उन्हें ढेरों प्यार दिया। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। अब वॉर फिल्म एक एक्शन से भरी हुई फिल्म हैंl इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद किया गयाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    From Guns to #Ghungroo.. This #War has it all! . Note: Links to Hindi + Tamil + Telugu version in stories. . @_vaanikapoor_ @vishaldadlani @shekharravjiani @arijitsingh @shilparao @kumaarofficial @tigerjackieshroff @itssiddharthanand #WAR #HrithikVsTiger @yrf @thetusharkalia @boscomartis @caesar2373

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने ही फिल्म के निर्माता से इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ को भी लेने के लिए निवेदन किया थाl इसके चलते फिल्म के निर्माता यशराज प्रोडक्शन ने टाइगर श्रॉफ को यह भूमिका सुनाई थी और उन्हें पसंद आने के बाद ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कहा हैंl फिल्म में ऋतिक और वाणी कपूर की केमेस्ट्री भी देखने लायक होगीl

    यह भी पढ़ें: Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्यमान खुराना की फिल्म की कमाई में आया 63% उछाल!

    सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैंl ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ दोनों भी एक्शन करने में पारंगत माने जाते हैंl अब देखना यह है कि यह फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती हैंl

    फोटो क्रेडिट - ऋतिक रोशन instagram