Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्यमान खुराना की फिल्म की कमाई में आया 63% उछाल!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2019 08:35 PM (IST)

    Dream Girl Box Office Collection Day 2 फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कुल 16.42 करोड़ रुपए कमाएं हैंl

    Dream Girl Box Office Collection Day 2: आयुष्यमान खुराना की फिल्म की कमाई में आया 63% उछाल!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 26.47 करोड़ रुपए कमा लिए हैंl इस फिल्म में आयुष्यमान खुराना लड़का और लड़की दोनों भूमिका में नजर आ रहे हैंl इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 10.05 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थीl इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कुल 16.42 करोड़ रुपए कमा लिए हैंl जोकि इस फिल्म की कमाई में कुल 60% से अधिक की उछाल दर्शाता हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में ट्वीट कर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने जानकारी दी हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ड्रीम गर्ल की कमाई में दूसरे दिन 63.38% का उछाल आया हैंl फिल्म सर्किट में अच्छा कर रही हैंl मेट्रो, टियर 2 और टियर 3 के शहरों में भी फिल्म ने अच्छा व्यापार किया हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thank you for all the love and wishes! Here’s some love for you all!! My version of #IkMulaqaat is Out Now! #IkMulaqaatUnplugged @nushratbharucha @ektaravikapoor @shobha9168 @ruchikaakapoor @writerraj #AnnuKapoor @nowitsabhi #VijayRaaz @oyemanjot @rajbhansali92 @EkThapaTiger @thinkinkstudioindia @akshat_r_saluja @nirmaand @niharikabhasinkhan21 @meetbrosofficial @shabbir_ahmed9 @BalajiMotionPictures @ZeeMusicCompany @ZeeStudiosint #DreamGirl Music: @meetbrosofficial Composer: @meetbrosofficial Singer: yours truly :)

    A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

    तीसरे की कमाई दूसरे दिन की कमाई से अधिक रहने का अनुमान हैंl शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ से अधिक की ओपनिंग ली थीl वहीं फिल्म ने शुक्रवार को 16.42 करोड़ की ओपनिंग ली हैl फिल्म की अब कुल कमाई 26.47 करोड़ रुपए हो गई हैंl

    फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्यमान खुराना के अलावा नुसरत भरुचा की भी अहम भूमिका हैंl इन दोनों के अलावा फिल्म में विजय राज और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगेl इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने ऐसे लड़के की भूमिका निभाई हैंl जो लड़का और लड़की दोनों की आवाज निकाल सकता हैंl इसके चलते उनकी नौकरी एक कॉल सेंटर में लग जाती हैंl जहां उन्हें महिलाओं की आवाज में लोगों को रिझाना होता हैंl

    यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu Boyfriend Mathias Boe: रिलेशनशिप में है तापसी पन्नू, जल्द कर सकती है शादी!

    आयुष्यमान खुराना की मुसीबत उस समय बढ़ जाती हैंl जब लोगों को रिझाते-रिझाते लोग उनके प्यार में पड़ने लगते हैंl इसके बाद जो भी कुछ होता हैl यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगीl इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पूजा नामक लड़की की भी भूमिका निभाई हैंl

    फोटो क्रेडिट - तरण आदर्श twitter