Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Taapsee Pannu Boyfriend Mathias Boe: रिलेशनशिप में है तापसी पन्नू, जल्द कर सकती है शादी!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 11:40 AM (IST)

    Taapsee Pannu Boyfriend Mathias Boe तापसी ने इशारा किया है कि वह बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही हैl

    Taapsee Pannu Boyfriend Mathias Boe: रिलेशनशिप में है तापसी पन्नू, जल्द कर सकती है शादी!

    नई दिल्ली, जेएनएनl तापसी पन्नू का लव अफेयर हमेशा से ही लंबे समय से चर्चा का विषय रहा है। 'मिशन मंगल' की अभिनेत्री को कई मौकों पर उनके संबंधों के बारे में पूछा गया है और हालिया रिपोर्ट के अनुसार तापसी पन्नू ने अब स्वीकार किया है कि वह रिश्ते में है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने यह माना है कि वह एक लड़के को डेट कर रही हैl जोकि फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापसी पन्नू ने हमेशा ही अपने निजी जीवन को लेकर चुप्पी साधे रखी है और अपने रिश्ते को पापराज़ी से दूर रखा हैl इसके अलावा उन्होंने अपने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा करने से परहेज किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My “that’s it” face P.S- that pinky finger is quite an attention seeker I must say 🤷🏻‍♀️

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

    तापसी ने सिर्फ इशारा किया है कि वह एक स्पोर्ट्स पर्सन है लेकिन वह क्रिकेटर नहीं है। अब इ टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार तापसी एक बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही हैl

    जोकि डेनमार्क के रहने वाले हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी भी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की हैंl तापसी पन्नू से इस विषय पर कई बार संपर्क करने का भी प्रयत्न किया गया लेकिन उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैंl हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि दोनों जब भी संभव होता है एक साथ लंच या डिनर डेट पर नजर आते हैंl तापसी पन्नू इन दिनों अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में काम कर रही हैंl इसमें वह उपन्यासकार और कवियत्री अमृता प्रीतम की भूमिका निभाएंगीl

    यह भी पढ़ें: Nach Baliye 9: अली गोनी को-डांसर नताशा का बचाव करते समय हुए भावुक, आंखों से आ गए आंसू

    इसके अलावा वह जल्द ही शार्पशूटर चंद्रो तोमर और प्रकाश तोमर पर आधारित स्पोर्ट्स बायोपिक में नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने इसके अलावा कई फिल्मों में काम किया हैंl वह कमर्शियल और महिला प्रधान फिल्मों में भी अक्सर नजर आती हैंl तापसी पन्नू अभी हाल ही में फिल्म मिशन मंगल में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार की भी अहम भूमिका हैंl 

    फोटो क्रेडिट - तापसी पन्नू instagram