Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War के स्टार Hrithik Roshan ‘Super 30’ को प्रमोट करने पहली बार जाएंगे पटना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 10:04 PM (IST)

    Hrithik Roshan जल्द फिल्म War में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा Tiger Shroff की भी अहम भूमिका होगीl ...और पढ़ें

    Hero Image
    War के स्टार Hrithik Roshan ‘Super 30’ को प्रमोट करने पहली बार जाएंगे पटना

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जहां आगामी फिल्म वॉर (War) का जहां पोस्टर जारी कर दिया गया हैl वहीं अब ऋतिक अपनी हालिया रिलीज फिल्म सुपर 30 (Super 30) का प्रमोशन करने पटना जाने की खबर आ रही हैंl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म सुपर 30 पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म हैंl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की ही भूमिका निभाई हैंl आनंद कुमार IIT-बिहार में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले गरीब लेकिन प्रतिभावान सुपर 30 बच्चों को पटना में गणित की शिक्षा देते हैंl इसके चलते अब ऋतिक रोशन फिल्म के प्रचार के लिए पटना जाने की खबर सामने आ रही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Anand Kumar would travel every week for six hours by train with no money just to access the library at BHU into which he used to sneak in because outside students weren’t allowed. Only so he could access the foreign journals which they stocked. . . It is the sneaking into BHU bit that got me 😜 . #Super30 #july12th

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन अपनी किसी फिल्म के प्रचार के लिए बिहार के पटना शहर में नजर आएंगेl भले ही यह पूरी फिल्म पटना शहर से जुड़ी हुई हो लेकिन इसकी शूटिंग वाराणसी में हुई हैंl अब फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभाने के बाद ऋतिक रोशन की लोकप्रियता में वहां वृद्धि हुई हैl इसके चलते फिल्म का प्रचार करने अब ऋतिक रोशन पटना जा रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    You're just starting out in a world I've mastered, @tigerjackieshroff. Take a seat! Presenting #WarTeaser. Link in story #HrithikvsTiger @_vaanikapoor_ @itssiddharthanand @yrf

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    ऋतिक रोशन की पटना यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैंl यह भी कहा जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान उनके साथ गणितज्ञ आनंद कुमार भी साथ होंगेl इस मौके पर प्रशंसकों में साथ मिलने-जुलने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैंl

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की बीवी Gauri Khan क्यूट बेटे AbRam के साथ हुई चर्च के बाहर स्पॉट, तस्वीरें हुई Viral

    ऋतिक रोशन जल्द फिल्म वॉर में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की भी अहम भूमिका होगीl