Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan की बीवी Gauri Khan क्यूट बेटे AbRam के साथ हुई चर्च के बाहर स्पॉट, तस्वीरें हुई Viral

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jul 2019 01:56 PM (IST)

    Shahrukh Khan ने Abram Khan के बारे में बताते हुए कहा था कि वह उनके बहुत करीब है और शाहरुख भी बेटे अबराम के साथ बहुत समय बिताते है और कई खेल खेलते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shah Rukh Khan की बीवी Gauri Khan क्यूट बेटे AbRam के साथ हुई चर्च के बाहर स्पॉट, तस्वीरें हुई Viral

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता (शाहरुख खान) Shah Rukh Khan की बीवी गौरी खान (Gauri Khan) को बेटे अबराम (AbRam) के साथ मुंबई के माउंट मेरी चर्च के बाहर स्पॉट किया गयाl दोनों माउंट मेरी चर्च में रविवार को होनेवाले मॉस में भाग लेकर लौट रहे थेl इस मौके पर अबराम ने टी-शर्ट और शार्ट पहन रखी थी और वह बहुत क्यूट लग रहे थेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरी खान ने इस मौके पर बेटे अबराम के समान टी-शर्ट पहन रखी थीl उन्होंने अपने बालों को पोनी स्टाइल में बांध रखा थाl

    साथ ही उन्होंने कूल दिखने के लिए शेड्स भी लगा रखें थेl चर्च में हुए संडे मॉस को अटेंड करने के बाद दोनों ने पत्रकारों को फोटो खींचने के लिए पोज भी दियाl दोनों इस मौके पर बहुत खुश नजर आ रहे थेl

    गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने अबराम के बारे में बताते हुए कहा था कि वह उनके बहुत करीब है और शाहरुख भी बेटे अबराम के साथ बहुत समय बिताते है और कई खेल खेलते हैंl आगे उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें लगता है वह उनके साथ एन्जॉय भी बहुत करता हैl शाहरुख खान ने यह भी बताया कि उन खेलों को उन्होंने अपने दोनों बच्चों आर्यन (Aryan Khan) और सुहाना (Suhana Khan) के साथ भी खेला हैं पर उन्हें लगता है कि इन खेलों को सबसे ज्यादा अबराम ही पसंद करते हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Cutie #abramkhan with momma #GauriKhan post seeking blessings at #mountmarychurch in bandra today @gaurikhan #instalove #manavmanglani #sunday @manav.manglani

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

    यह भी पढ़ें: Disha Patani ने किया ये खतरनाक स्टंट, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video

    जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म द लायन किंग (The Lion King) में शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के साथ फिल्म की दो भूमिकाओं को आवाज दी हैंl इसमें एक मुसाफा (Musafa) और एक सिंबा (Simba) हैंl यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होनेवाली हैl