Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani ने किया ये खतरनाक स्टंट, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jul 2019 09:59 AM (IST)

    ‘Bharat’ में Disha Patani की अहम भूमिका थीl इस फिल्म में उनके अलावा सलमान खान की अहम भूमिका थीl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Disha Patani ने किया ये खतरनाक स्टंट, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Viral Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ‘Bharat’ में सर्कस के माध्यम से एक्शन करनेवाली अभिनेत्री दिशा पाटनी एक बार फिर रियल लाइफ में एक्शन करती नजर आ रही हैंl गौरतलब है कि दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह बिना किसी सपोर्ट के बैक फ्लिप मारती नजर आ रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद यह बड़ी तेजी से वायरल हो गया हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    First attempt to a self backflip, still need to make it much cleaner but atleast the fear is gone🙏 everyday makes a difference 💪🏽 (also me being the stubborn me🤪)

    A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

    गौरतलब है कि दिशा पाटनी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहती है और फिट रहने के लिए जिम में जमकर पसीना भी बहाती हैंl इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने फिटनेस के जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैंl इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिशा पाटनी ने लिखा है,’बैकफ्लिप मारने का यह पहला प्रयास हैंl अभी भी इसपर बहुत काम करने की आवश्यकता हैं लेकिन कम से कम मेरा डर दूर हो गया हैंl हर दिन जीवन में बदलाव लाता हैंl इसके अलावा मैं जिद्दी तो हूं हीl’

    दिशा पाटनी हाल ही में फिल्म भारत में नजर आई थीl इस फिल्म में उन्होंने सर्कस में काम करने वाली लड़की की भूमिका निभाई थीl इस वीडियो को देख कई लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेंगेl बैकफ्लिप करते समय दिशा पाटनी आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैंl इस वीडियो को जबसे सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी ने अपलोड किया हैंl तब से इसपर दिशा के फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैंl

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने सासू मां को जन्मदिन की दी ऐसे बधाई, Denise Jonas हो जाएंगी खुश

    इस वीडियो को अब तक 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका हैंl हाल ही में इस बात की खबर आई थी कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप हो गया है लेकिन हाल ही में दोनों को एक साथ फिर स्पॉट किया गया हैl