Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra ने सासू मां को जन्मदिन की दी ऐसे बधाई, Denise Jonas हो जाएंगी खुश

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jul 2019 06:07 PM (IST)

    Priyanka Chopra के अपने सास-ससुर के साथ संबंध अच्छे हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Priyanka Chopra ने सासू मां को जन्मदिन की दी ऐसे बधाई, Denise Jonas हो जाएंगी खुश

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Priyanka Chopra ने सोशल मीडिया पर अपनी सासू मां डेनिस जोनास (Denise Jonas) को जन्मदिन की बधाई दी हैंl ऐसा करते समय उन्होंने सासू मां को खुश करने वाली पोस्ट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैंl गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा के अपने सास-ससुर से अच्छे संबंध हैंl हाल ही में उन्होंने अपने सासू मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए Mother-in-Law की जगह mother-In-Love लिखकर संबोधित किया हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा बहुत व्यस्त रहनेवाली अभिनेत्री है लेकिन इसके साथ वह अपने परिवार वालों के लिए समय निकाल ही लेती हैंl पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ सात फेरे लेने के बाद वह अपने सास डेनिस जोनास (Denise Jonas) और ससुर केविन पॉल जोनास (Kevin Paul Jonas) का भी अच्छा ध्यान रखती हैंl

    प्रियंका चोपड़ा ने अपने सासू मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा,’जन्मदिन की शुभकामनाएं Mother In Love, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मॉम जे, आपका दिन सुखमय होंl’ अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी में प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो भी शेयर किया हैl इसमें वह पति निक जोनास और सासू मां के साथ नजर आ रही हैंl

     यह भी पढ़ें: Article 15 Box Office Collection: Ayushmann khurrana की फिल्म का अब मुकाबला Hrithik Roshan की Super 30 से

    यह फोटो उस समय की लग रही हैl जब पूरा परिवार मदर्स डे मनाने एक साथ आया थाl इस फोटो को निक जोनास ने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट किया थाl गौरतलब है कि जब प्रियंका चोपड़ा का पिछले वर्ष अक्तूबर में रोका हुआ थाl तब प्रियंका चोपड़ा की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सासू मां डेनिस जोनास ने “daughter-in-love” लिखा थाl