War के स्टार Hrithik Roshan ‘Super 30’ को प्रमोट करने पहली बार जाएंगे पटना
Hrithik Roshan जल्द फिल्म War में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा Tiger Shroff की भी अहम भूमिका होगीl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की जहां आगामी फिल्म वॉर (War) का जहां पोस्टर जारी कर दिया गया हैl वहीं अब ऋतिक अपनी हालिया रिलीज फिल्म सुपर 30 (Super 30) का प्रमोशन करने पटना जाने की खबर आ रही हैंl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैंl
फिल्म सुपर 30 पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित फिल्म हैंl इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की ही भूमिका निभाई हैंl आनंद कुमार IIT-बिहार में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले गरीब लेकिन प्रतिभावान सुपर 30 बच्चों को पटना में गणित की शिक्षा देते हैंl इसके चलते अब ऋतिक रोशन फिल्म के प्रचार के लिए पटना जाने की खबर सामने आ रही हैंl
View this post on Instagram
यह पहली बार होगा जब ऋतिक रोशन अपनी किसी फिल्म के प्रचार के लिए बिहार के पटना शहर में नजर आएंगेl भले ही यह पूरी फिल्म पटना शहर से जुड़ी हुई हो लेकिन इसकी शूटिंग वाराणसी में हुई हैंl अब फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभाने के बाद ऋतिक रोशन की लोकप्रियता में वहां वृद्धि हुई हैl इसके चलते फिल्म का प्रचार करने अब ऋतिक रोशन पटना जा रहे हैंl
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन की पटना यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैंl यह भी कहा जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान उनके साथ गणितज्ञ आनंद कुमार भी साथ होंगेl इस मौके पर प्रशंसकों में साथ मिलने-जुलने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैंl
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की बीवी Gauri Khan क्यूट बेटे AbRam के साथ हुई चर्च के बाहर स्पॉट, तस्वीरें हुई Viral
ऋतिक रोशन जल्द फिल्म वॉर में नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की भी अहम भूमिका होगीl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।