Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Trailer Review: ट्रेलर ने तय कर दिया वॉर 2 का भविष्य, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी 'तांडव' या निकलेगी फिसड्डी?

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 02:27 PM (IST)

    War 2 Trailer Reaction जब ये खबर आई थी कि साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर यशराज की स्पाई थ्रिलर वॉर-2 से बॉलीवुड में कदम रखेंगे तो फैंस की एक्साइटमेंट दोगुने लेवल पर पहुंच गई थी। लंबे इंतजार के बाद फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर सामने आ चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस ने इसका रिव्यू किया और बताया कि मूवी हिट होगी या फ्लॉप।

    Hero Image
    वॉर 2 के ट्रेलर का दर्शकों ने किया रिव्यू/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर-2' का दर्शक एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यशराज बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म से ग्लोबल स्टार बन चुके जूनियर एंटीआर बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर 2 के ट्रेलर को आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अयान मुखर्जी ने खास मौके पर शेयर किया है। 25 जुलाई को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ने ही इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। हालांकि, ये ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया या नहीं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा होगा भविष्य इसका रिव्यू हो चुका है। 

    क्या बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचाएगी 'वॉर-2'? 

    ऋतिक-कियारा और जूनियर एनटीआर की इस एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने तकरीबन 11 बजे के आसपास Youtube पर शेयर किया था, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वॉर 2 का ट्रेलर देखकर ही ऑडियंस ने इसे पास कर दिया है और एक्स अकाउंट और कमेंट करके फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फ्यूचर भी बता दिया है। 

    यह भी पढ़ें- War 2 में Kiara Advani के हाथों मरेंगे ऋतिक रोशन, फैंस ने एक्ट्रेस के किरदार पर दिया बड़ा अपडेट

    Photo Credit- Youtube

    दर्शकों का मानना है कि वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर तांडव मचाएगी। एक यूजर ने लिखा, "ऋतिक और कियारा आडवाणी के बीच की लड़ाई काफी दिलचस्प लग रही है और जूनियर एनटीआर भी एकदम फायर लग रहे हैं"। दूसरे यूजर ने लिखा, "दोनों सुपरस्टार्स और दोनों ही  तबाही"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ऋतिक रोशन जैसा औरा किसी का नहीं है"। एक और यूजर ने इसे ट्रेलर नहीं,बल्कि तांडव बताया है। 

    ये फिल्म बिछाएगी वॉर 2 के रास्ते में कांटे?

    फैंस जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर को देखकर एक्साइटेड हो गए हैं और इसकी तारीफ के पुल बांध रहे हैं, उससे ये साफ जाहिर है कि दर्शक थिएटर में वॉर 2 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे और मूवी को ब्लॉकबस्टर बनाएंगे। हालांकि, इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि ऋतिक रोशन की फिल्म की टक्कर रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के साथ है। 

    कुली और वॉर 2 ये दोनों ही पैन इंडिया रिलीज फिल्में हैं, जो हिंदी के अलावा तमिल-तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज होगी। अब दोनों फिल्मों में से कौन सी मूवी बॉक्स ऑफिस की गद्दी पर बैठकर राज करेगी, ये तो वक्त ही बताएगा। वॉर 2 इस साल 14 अगस्त को थिएटर में लगेगी। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Trailer रिलीज के बीच Jr NTR को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज, आसमान में फैंस ने मनाया जश्न