War 2 Trailer रिलीज के बीच Jr NTR को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज, आसमान में फैंस ने मनाया जश्न
War 2 Trailer ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बीच दर्शकों के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है खासकर जूनियर एनटीआर के चाहने वालों के बीच। जूनियर एनटीआर के फैंस ने आसमान में इसका सेलिब्रेशन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वॉर 2 (War 2) इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर सिर्फ हिंदी ऑडियंस नहीं बल्कि साउथ फैंस के बीच भी काफी उत्सुकता है। इसका क्रेज अब विदेशों तक देखने को मिल रहा है।
वॉर 2 सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है। पहली फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। अब सीक्वल में कबीर की फिर से वापसी हुई है। YRF की इस स्पाई थ्रिलर में जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं।
मेलबर्न में वॉर 2 का धमाल
25 जुलाई को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वॉर 2 का ट्रेलर आया और इसकी रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हो गए। यही नहीं, मेलबर्न (Melbourne) में तो वॉर 2 को लेकर एक्साइटमेंट इतनी जबरदस्त है कि फैंस आसमान में इसका जश्न मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कई झलकियां सामने आई हैं। तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि आसमान में जूनियर एनटीआर और वॉर 2 लिखा हुआ है।
यह भी पढ़ें- War 2 के मेकर्स का एक और बड़ा अनाउंसमेंट, ऋतिक रोशन और Jr Ntr देने वाले हैं फैंस को सरप्राइज
जूनियर एनटीआर के लिए क्रेजी हुए फैंस
एक पोस्ट में लिखा है, "मैड मैड मैड। वॉर 2 का स्काई लेवल सेलिब्रेशन। इस बार यह अलग होगा। शानदार तरीके से जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड में डेब्यू।" एक ने कहा कि यह सिर्फ हाइप नहीं है बल्कि एक मोमेंट है जो हमेशा रहेगा। एक ने कहा इसे क्रेजी बताया। जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच इतना जबरदस्त क्रेज देख लगता है कि यह फिल्म ताबड़तोड़ सफलता हासिल करेगी।
MAD MAD MAD 🥵🥵🔥🔥🔥#WAR2 Celebrations at Sky Level by @MelbNTRFans 💥💥💥
It’s gonna be different this time.
NTR’s Official Bollywood Entry with a HIGH.
Jai NTR ✊🏻 | @yrf | #WAR2Trailer pic.twitter.com/9O5jD3RjS8
— appie 🎀 (@fizz_nandamuri) July 24, 2025
⚠️ ALMOST HERE⚠️
This isn’t just hype — it’s a MOMENT that will live forever.
Less than 1 hour left for something that will leave you speechless.
Melbourne NTR fans — your legacy begins NOW. 🐅🔥#JaiNTR #MelbourneNTRFans #War2Trailer pic.twitter.com/01UwQSWkN8
— 𝑴𝒆𝒍𝒃𝒐𝒖𝒓𝒏𝒆 𝑵𝑻𝑹 𝑭𝒂𝒏𝒔 (@MelbNTRFans) July 24, 2025
Crazy Stuff !!
Mentalssss @MelbNTRFans 🥵🔥🔥#War2 #JrNTR pic.twitter.com/aVbXOsurrs
— A✩ (@Katta_Offl) July 24, 2025
वॉर 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। यह एक स्पाई थ्रिलर मूवी है जिसमें ऋतिक एजेंट की भूमिका निभाएंगे। वहीं, जूनियर एनटीआर खलनायक के रोल में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।