Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 की रिलीज के बाद शख्स ने खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर लगाया तिलक, वीडियो देख चौंके लोग

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:54 PM (IST)

    War 2 अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म से साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जूनियर एनटीआर के वॉर 2 में आने पर एक फैन ने ऐसा सेलिब्रेट किया है कि हर कोई हैरान रह गया है।

    Hero Image
    जूनियर एनटीआर के लिए क्रेजी हुए फैंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है। जूनियर एनटीआर की वॉर 2 में एंट्री की खबर भर से ही उनके चाहने वालों के बीच काफी एक्साइटमेंट थी। अब जब मूवी रिलीज हो गई है तो फैंस इसका जश्न मना रहे हैं। एक फैन ने तो अपना खून तक बहा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जूनियर एनटीआर की पहली हिंदी फिल्म वॉर 2 आज यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के बीच सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन ने अपने खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाया है।

    जूनियर एनटीआर के फैन ने खून से लगाया तिलक

    एक पैपराजी के इंस्टाग्राम पेज से वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लोग वॉर 2 की रिलीज का जश्न मना रहे हैं। जूनियर एनटीआर के फैंस उनका पोस्टर लेकर झूम रहे हैं और पटाखे फोड़ते दिखाई दिए। वीडियो में एक फैन दिखा जिसने अपना अंगूठा काटकर खून से जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर तिलक लगाया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग हैरान रह गए।

    यह भी पढ़ें- Coolie and War 2: पहले ही दिन वॉर 2 और कूली के मेकर्स की जेब पर पड़ेगा डाका! ऑनलाइन लीक हो गई मूवी

    Jr NTR Poster

    लोगों ने लगाई लताड़

    जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने यह वीडियो देखा, वे उन्हें लताड़ लगाने लगा। एक यूजर ने कहा, "भाई यह सिर्फ एक मूवी है। बहुत कॉमन है। इतनी अहमियत और क्यों?" एक ने कहा, "कोई फायदा नहीं है। ऋतिक रोशन दिखने और एक्टिंग में जूनियर एनटीआर से बहुत बेहतर हैं।" एक ने कमेंट किया, "जरूरी है? किस लिए?" एक और ने कहा, "बेरोजगारी।" कुछ यूजर्स स्पीचलेस इमोजी से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 

    वॉर 2 एक वॉर ड्रामा मूवी है जो 2019 में रिलीज वॉर का सीक्वल है। इस बार फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है और लीड रोल में जूनियर एनटीआर के अलावा ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी हैं। जूनियर एनटीआर ने विलेन की भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- War 2 X Review: वॉर 2 देखने के बाद झूम उठे फैंस, ऋतिक रोशन और Jr Ntr की जमकर की तारीफ