Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 X Review: वॉर 2 देखने के बाद झूम उठे फैंस, ऋतिक रोशन और Jr Ntr की जमकर की तारीफ

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:06 AM (IST)

    इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड एक्शन फिल्म वॉर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स के इस नए अध्याय ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया है। फैंस इस मूवी के लिए खास एक्साइटेड नजर आए। जानिए क्या है जनता की राय?

    Hero Image
    वॉर 2 को ऑडियंस ने किया पास या फेल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan),जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अभिनीत फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस एक्शन सीक्वेंस के लिए फैंस काफी समय से एक्साइटेड थे और अब आखिरकार फिल्म रिलीज के बाद से दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ सिनेमा प्रेमी सुबह 5 बजे से ही सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वॉर 2 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

    एक्टर्स के एंट्री सीन्स की हुई जमकर तारीफ

    वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है। दर्शक फिल्म के 'रोमांचक' पहले भाग और दोनों मुख्य कलाकारों के 'शानदार' एंट्री सीन की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। 'जानब-ए-अली' गाने में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस-ऑफ को भी खूब सराहना मिल रही है।

    यह भी पढ़ें- War 2: 250 करोड़ कमाने के बाद भी फ्लॉप रहेगी वॉर 2, रिलीज से पहले समझ लें कमाई का पूरा गणित?

    कबीर के रूप में ऋतिक रोशन = फुल स्वैग और पॉवर

    जूनियर एनटीआर ने अपनी इंटेंसिटी से कई सीन चुरा लिए

    कियारा आडवाणी ने एक जबरदस्त एक्शन भूमिका में चौंका दिया

    बढ़िया फिल्म,अद्भुत वीएफएक्स और रोंगटे खड़े कर देने वाला बीजीएम

    #War2 को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है! ऋतिक की धमाकेदार एंट्री, एनटीआर का शर्टलेस पागलपन और कियारा के आकर्षण। ऐसा थिएटर अनुभव जिसे आप मिस नहीं कर सकते!

    #War2Review

    एक अन्य यूजर ने लिखा - पहला हाफ जबरदस्त

    ऋतिक रोशन की एंट्री सीन

    एनटीआर का शर्टलेस सीन और एक्शन फायर था।

    कियारा आडवाणी कमाल की लगीं

    दूसरा हाफ अमेज़िंग… ब्लॉकबस्टर #War2Euphoria !

    वहीं कुछ लोगों ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच दिखाए गए क्लाइमेक्स सीन की तारीफ की जिसमें इनका जबरदस्त फाइटिंग एक्शन सीक्वेंस है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Advance Booking: वॉर 2 की बल्ले-बल्ले! एडवांस बुकिंग में फिल्म का कमाल, प्री सेल में बिके इतने टिकट