Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Pre Release Event: ऑफ स्क्रीन पहली बार साथ नजर आए ऋतिक-एनटीआर, ग्रैंड एंट्री का वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 09:49 PM (IST)

    War 2 Pre Release Event ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार वॉर 2 के प्रमोशन के लिए सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए। फिल्म के प्री रिलीज इवेंट में दोनों ने धमाकेदार एंट्री की जहां सैकड़ों दर्शक उनकी झलक पाने के लिए बेताब थे। जैसे ही दोनों एक साथ स्टेज पर पहुंचे तो दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

    Hero Image
    हैदराबाद में हुआ 'वॉर 2' का प्री-रिलीज इवेंट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा जोरों पर है और फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह एक्शन-थ्रिलर 14 अगस्त, 2025 को थिएटर्स में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। रिलीज से चार दिन पहले 'वॉर 2' के मेकर्स ने हैदराबाद में एक ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया। यह 'वॉर 2' का एकमात्र प्री-रिलीज इवेंट है। सिथारा एंटरटेनमेंट्स ने 'वॉर 2' के प्री-रिलीज इवेंट में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री का पहला वीडियो शेयर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिखे एक साथ

    वॉर 2 के प्री-रिलीज इवेंट में ऋतिक और जूनियर एनटीआर की शानदार एंट्री का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया। X (पहले ट्विटर) पर सिथारा एंटरटेनमेंट्स ने लिखा, 'जनता का इंसान और ग्रीक गॉड एक साथ एक ही फ्रेम में WAR2 के प्री-रिलीज इवेंट में मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार'।

    यह भी पढ़ें- War 2 से बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाएंगे ऋतिक रोशन! 5 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी फिल्म

    वीडियो हुआ वायरल

    ऋतिक और जूनियर एनटीआर की एंट्री होने के बाद अयान मुखर्जी, नागा वामसी और दिल राजू समेत कई अन्य लोग भी इवेंट में शामिल हुए। इस प्री-रिलीज इवेंट में बड़ी संख्या में जूनियर एनटीआर के फैंस आए थे। 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल वॉर इस हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। यह 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से टकराएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    वॉर 2 में बॉबी देओल करेंगे कैमियो?

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉबी देओल अयान मुखर्जी की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। वॉर 2 के साथ आदित्य चोपड़ा बॉबी देओल को दुनिया के सामने पेश करेंगे। यह बॉबी देओल के किरदार का एक शानदार इंट्रोड्यूस है जो आगे चलकर लीड विलेन में से एक होगा'।

    बॉबी कथित तौर पर वाईआरएफ की पहली फीमेल सेंट्रिक स्पाय फिल्म अल्फा का हिस्सा हैं। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने डेढ़ महीने में कर दिया खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन, साथ देने के लिए गर्लफ्रेंड सबा को कहा थैंक्यू