Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan ने डेढ़ महीने में कर दिया खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन, साथ देने के लिए गर्लफ्रेंड सबा को कहा थैंक्यू

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    ऋतिक रोशन बहुत जल्द फिल्म वॉर 2 (War 2) में नजर आने वाले हैं। इसके लिए एक्टर ने जमकर तैयारी की है। इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। ऋतिक ने फिल्म के लिए की गई ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उनका हार्ड ट्रांसफॉर्मेशन साफ दिखाई दे रहा है।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन की वॉर 2 की तैयारी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। वॉर 2 (War 2) के टीजर रिलीज के बाद से ही ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr) की फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फैंस इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच हफ्तों में हासिल की बॉडी

    वहीं एक और चीज जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है वो है ऋतिक रोशन की फिजीक की। ऋतिक रोशन की फिजिकल बिजनेस हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही है। 51 साल की उम्र में, अभिनेता अपनी मज़बूत मांसपेशियों और वॉशबोर्ड एब्स का प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने वॉर 2 के के लिए यह सब सिर्फ 5 हफ़्तों में हासिल किया है।

    यह भी पढ़ें- War 2: फिल्म से हटाया गया Kiara Advani का बिकिनी सीन? रिलीज से पहले वॉर 2 पर CBFC की कैंची

    इंस्टा पर शेयर की पोस्ट

    इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में, ऋतिक ने बताया कि उन्होंने अपना फिटनेस मिशन "पूरा" कर लिया है। एक्टर ने लिखा कि अब उनके लिए आराम करने और स्वस्थ होने का समय आ गया है। अभिनेता ने अपनी छुट्टियों के बाद से लेकर शूटिंग के बाद की बॉडी की तुलनात्मक तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने दावा किया कि यह ट्रांसफॉर्मेशन अगस्त और अक्टूबर के बीच हुआ।

    अब आराम करने का समय - ऋतिक

    ऋतिक ने कैप्शन में लिखा,"5 हफ़्ते। शुरुआत से अंत तक। छुट्टियों के बाद से लेकर शूटिंग के बाद तक। मिशन पूरा हुआ। घुटनों, पीठ, टखनों, कंधों, रीढ़ और दिमाग को धन्यवाद। आप लोगों को अच्छी लड़ाई पसंद है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। अब आराम करने, स्वस्थ होने और और भी बेहतर संतुलन बनाने का समय है।"

    उन्होंने कहा,"सबसे कठिन हिस्सा था अन्य महत्वपूर्ण चीजों,प्रियजनों, दोस्तों, सामाजिक अवसरों, स्कूल पीटीएम और यहां तक कि काम के घंटों को भी 'नहीं' कहना। दूसरा सबसे कठिन हिस्सा था - रात 9 बजे तक बिस्तर पर जाना।"

    गर्लफ्रेंड सबा को कहा थैंक्यू

    ऋतिक ने इस काम में मदद करने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद को धन्यवाद कहा। एक्टर ने कहा, "सबसे आसान हिस्सा है एक ऐसा साथी पाना जो विचारों और कार्यों में मेरे जैसा हो। सा (सबा आज़ाद) आपका धन्यवाद। सबसे अच्छा हिस्सा है मिस्टर क्रिस गेथिन जैसा मार्गदर्शक होना, जिसका कोई भी आंख बंद करके अनुसरण कर सकता है। उस विशेषज्ञता के लिए धन्यवाद, मिस्टर गेथिन। मैं अपने सहयोगी स्वप्निल हजारे के बिना यह नहीं कर सकता था। मेरी टीम को धन्यवाद। मैं इन सबको अपने साथ पाकर खुशकिस्मत हूं।"

    यह भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी के गाने पर झूमे पापा राकेश, स्टेप्स देख यूजर्स बोले- बापू का स्वैग अलग है