Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wajid Khan Passes Away: म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध, किसी ने कहा- भाई चला गया, किसी को यक़ीन नहीं!

    Wajid Khan Passes Away वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ सलमान की 1998 की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 01 Jun 2020 03:39 PM (IST)
    Wajid Khan Passes Away: म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध, किसी ने कहा- भाई चला गया, किसी को यक़ीन नहीं!

    नई दिल्ली, जेएनएन। म्यूज़िक कंपोज़र वाजिद ख़ान के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड म्यूज़िक इंडस्ट्री स्तब्ध है। साथी कंपोज़र और गायकों को यक़ीन नहीं हो रहा कि 'वाजिद भाई' वाकई चले गये। सोशल मीडिया में भावुक प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि वाजिद के इंतकाल का कितना सदमा पहुंचा है। खासकर, उनकी विनम्र शख़्सियत और उनके हंसते हुए चेहरे को याद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजिद को याद करने वालों तमाम गायक, कंपोज़र और म्यूज़िक निर्देशक हैं। उनके साथ जुड़ी यादों को साझा कर लोग उनके भाव-भीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सिंगर-कंपोज़र अदनान सामी ने वाजिद को याद कर लिखा- मैं सदमे में हूं। मैंने एक प्यार भाई खो दिया। इस दुखद ख़बर से उबर नहीं पा रहा। वो एक ख़ूबसूरत रूह के शख़्स थे। अल्लाह, उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस से नवाज़े। आमीन।

    विशाल ददलानी गहरे सदमे में हैं। विशाल ने लिखा- ह्रदयविदारक। साजिद और वाजिद दोनों काफ़ी क़रीब और दोस्त रहे हैं। स्टूडियो में हम लोग रात में मिलते थे और हंसते थे, जिससे रोशनी भर जाती थी। यक़ीन नहीं हो रहा कि वाजिद से फिर बात नहीं कर होगी। यक़ीन नहीं हो रहा, हम फिर नहीं मिलेंगे, बातें नहीं करेंगे और नहीं हंसेंगे।

    सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साजिद-वाजिद के साथ अपनी तस्वीर शेयर करके लिखा- मेरा भाई वाजिद हमें छोड़कर चला गया।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My Brother Wajid left us.

    A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on

    श्रेया घोषाल बेहद दुखी हैं। उन्होंने लिखा- मुझे यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं यह लिख रही हूं। यह वास्तविक नहीं लग रहा। वाजिद भाई, मैं अपनी आंखें बंद करती हूं और सिर्फ़ आपको मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं। आपने हर परिस्थिति में सिर्फ़ सकारात्मकता देखी। अपने आस-पास वालों को इतनी गर्मजोशी, ख़ुशी और ताक़त दी। 

    श्रेया आगे लिखती हैं- जब भी हम बात करते थे, आपने कहा करते थे कि आपने मीठी धुनें बनाई हैं, जो आप रिकॉर्ड करना चाहते हो। आप संगीत की दुनिया की एक कभी ना रुकने वाली शक्ति थे। मैं दुआ करती हूं, आप जहां कहीं भी हैं, वहीं शांति मिले। अलविदा कहना बहुत मुश्किल है।

    सलीम मर्चेंट ने लिखा कि साजिद-वाजिद जोड़ी के अपने भाई वाजिद के गुज़रने से टूट गया हूं। अल्लाह, परिवार को ताक़त दे। वाजिद भाई, आपकी यात्रा सुरक्षित हो। आप बहुत जल्दी चले गये। यह हमारी फ्रेटर्निटी के लिए बड़ा नुक़सान है। मैं सदमे में हूं और टूट गया हूं।

    कुमार विश्वास- कवि कुमार विश्वास ने लिखा- बहुत जल्दी चले गये भाई। हम सबके लिए बड़ी क्षति। ओम शांति।

    पलक मुच्छल ने लिखा- वाजिद ख़ान सर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। वो शुरू से मेरे सफ़र का अहम हिस्सा रहे। श्रद्धांजलि।

    टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने लिखा- वाजिद ख़ान के निधन की ख़बर सुनकर शॉक्ड हूं। मैंने जिनके साथ काम किया है, उनमें सबसे काबिल कलाकारों में से एक थे। एक बेहतरीन दोस्त और पाक रूह। म्यूज़िक इंडस्ट्री को आज बड़ा नुक़सान हुआ है। मेरे दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। आप हमेशा याद आएंगे।

    मीका सिंह ने लिखा- हम सभी के लिए बेहद दुखद ख़बर। सबसे काबिल गायक और कंपोज़र, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री को कई सारे हिट गाने दिये। मेरे बड़े भाई वाजिद ख़ान चले गये। अल्लाह उनकी रूह को नवाज़े। हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे और याद करते रहेंगे। आपका संगीत सदाबहार है।

    यो यो हनी सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक ख़ूबसूरत रूह बहुत जल्दी चली गयी। ईश्वर शांति दे।

    वाजिद ख़ान ने साजिद के साथ 1998 की फ़िल्म प्यार किया तो डरना क्या से बतौर म्यूज़िक कंपोज़र अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद सलमान के साथ उन्होंने कई फ़िल्में कीं। गर्व, तेरे नाम, तुमको ना भूल पाएंगे, पार्टनर और लेटेस्ट दबंग फ्रेंचाइजी। वाजिद ने कुछ फ़िल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की। सलमान के लिए उन्होंने मेरा ही जलवा, फेविकोल से और अक्षय कुमार के लिए चिंता ता चिंता चिंता आवाज़ गाने में आवाज़ दी थी।

    यह भी पढ़ें: सलमान के क़रीबी संगीत निर्देशक वाजिद ख़ान का निधन, कोविड 19 संक्रमण की आशंका

    लॉकडाउन में रिलीज़ हुए सलमान के गाने प्यार करो ना और भाई भाई का संगीत वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर दिया था। यह गाना यू-ट्यूब पर रिलीज़ हुआ। वाजिद ने जोड़ीदार साजिद के साथ सिगिंग रिएलिटी शो सारेरामापा 2012 और सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार में मेंटॉर का काम किया था।