Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wajid Khan Death Anniversary: पति की पहली बरसी पर इमोशनल हुईं कमलरुख खान, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'मौत अंत नहीं है...'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jun 2021 08:28 PM (IST)

    वाजिद को इस दुनिया से अलविदा कहे एक साल का समय हो गया है। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उनकी पत्नी कमलरुख खान ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। वाजिद की पत्नी उनके निधन के बाद कई मौकों पर अपने पति को याद करती रहती हैं।

    Hero Image
    पत्नी कमलरुख खान के साथ वाजिद खान, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का बीते साल 1 जून 2020 को निधन हो गया था। वाजिद ने बहुत कम ही समय में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वाजिद के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। वाजिद को इस दुनिया से अलविदा कहे एक साल का समय हो गया है। वाजिद खान की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी पत्नी कमलरुख खान नेउन्हें याद करते हुए उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान उनके निधन के बाद कई मौकों पर अपने पति को याद करती रहती हैं। अब हाल ही में वाजिद खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए वाजिद के साथ की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ कमलरुख ने कैप्शन में लिखा, 'वाजिद को गए हुए एक साल बीत चुका है और हमने उनके परिवार के रूप में उनकी जिंदगी का जश्न मनाने का फैसला किया है। अच्छे वक्त और यादगार लम्हों के साथ, बजाए इसके कि हम उनकी यादों में दुख मनाएं। हम उनके अनंतता को सेलिब्रेट करते हैं।'

    आगे वाजिद की पत्नी कमलरुख ने लिखा, 'मैं जब भी अर्शी और रेहान को देखती हूं तो उनके बारे में सोचती हूं। उनकी आंखों में मुस्कान, उनके संगीत और मेरे लिए उनके प्यार को देखकर। मैं उनके जरिए उन्हें हर रोज देखती हूं। ये दुनिया हर रोज बदलती है और इसी तरह हमारे बिताए हुए यादों के साथ आगे बढ़ती है। मेरा मानना है कि मौत अंत नहीं है। ये इसी तरह से चलता रहेगा। आगे और आगे वाजिद, अनंत काल में कई रोमांचक यात्राओं के लिए।'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Kamalrukh Khan (@kamalrukhkhan)

    बता दें कि वाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने म्यूजिक कंपोजर और उनके परिवार के खिलाफ कई इल्जाम लगाए थे। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि, 'अब जो भी उनके बच्चों के पास बचा है उसे दूर किया जा रहा है, अब मुझे मजबूर होना पड़ रहा है। जिदंगी ने मुझे उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां मुझे अपने बच्चों की विरासत के लिए लड़ना पड़ रहा है क्योंकि वाजिद के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी सम्पत्ति बेच दी है।'

    इतना ही नहीं कमलरुख ने ये भी बताया कि वाजिद से शादी के बाद उनके परिवार वाले धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगे थे। कुछ समय बाद वाजिद ने भी परिवार की बात मानने के लिए कहा। जब कमलरुख ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया, तो उन्होंने तलाक देने की धमकी तक दे डाली। कमलरुख के मुताबिक साल 2014 में वाजिद ने तलाक की अर्जी भी डाली थी, जो मंजूर नहीं हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। हालांकि बाद में वाजिद ने पत्नी से माफी भी मांगी थी।

    अली फजल ने शेयर की अपनी सेल्फी, ऋचा चड्ढा कमेंट कर बोलीं- 'लीची लेते आना'