अली फजल ने शेयर की अपनी सेल्फी, ऋचा चड्ढा कमेंट कर बोलीं- 'लीची लेते आना'
अली फजल ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस पर कमेंट कर ऋचा चड्ढा ने उनकी टांग खिंचाई की। अली फजल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक सेल्फी शेयर की है। सेल्फी को शेयर करते हुए अली ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की टांग खिंचाई करते भी नजर आते हैं। अब हाल ही में अली फजल ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस पर कमेंट कर ऋचा चड्ढा ने उनकी टांग खिंचाई की।
दरअसल हाल ही में अली फजल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक सेल्फी शेयर की है। अपनी इस सेल्फी को शेयर करते हुए अली ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 'अली फजल को सफेद टी-शर्ट में स्पॉट किया गाय जिसपर लिखा था, मैं दिल्ली से हूं जबकि रिपोर्ट्स का कहना है कि वो इलाहाबाद और नखलऊ (लखनऊ) के हैं। वो पहने हैं: कानों में- छोटे कॉटन। आंखों में- चश्मा कूल वाला। चेहरा- थोड़े बाल दिखे डिजाइन में। हाथ- घड़ी। बैकग्राउंड क्रेडिट- प्रकृति।'
Ali Fazal spotted in a white Tshirt printed “I am from New Delhi” though reports suggest he is from illhabd and Nakhlau. He is wearing :in the ears -baby cotton.Eyes : chasma cool wala . Face : some hair spotted in dejine. Hand : Stopwatch. Background credits : Allotted Nature. pic.twitter.com/HMtUM2qMWg
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) June 1, 2021
अली की इस सेल्फी पर उनकी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कमेंट करते हुए उनकी टांग खिंचाई की है। ऋचा ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'फ्रेंडली पाउट और मिलेनियम मॉडल फेस कहां से लाए सर? लीची लेते आना, थैंक्स।' ऋचा के इस कमेंट को दोनों के फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर खूब तारीफ कर रहे हैं।
Friendly pout/millenium model face is from where saar? 😍
Litchi le te aana ... thanks https://t.co/rz0MZ9q9s2" rel="nofollow
— TheRichaChadha (@RichaChadha) June 1, 2021
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल काफी समय से काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। बीते साल अप्रैल के महीने में अली और ऋचा दोनों एक दूसरे के साथ शादी करने वाले थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों को अपना ये फैसला बदलना पड़ा। हालांकि फैंस इनकी शादी का जल्द से जल्द इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।