Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wajid Khan Passes Away: बॉलीवुड ने ऐसे किया वाजिद खान को याद, कहा-बहुत जल्दी चले गए

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jun 2020 01:37 PM (IST)

    Wajid Khan Passes Away कंपोजर वाजिद खान के निधन के बाद फिल्मी हस्तियां दुख प्रकट कर रही हैं और उनके साथ की यादें शेयर कर रही हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Wajid Khan Passes Away: बॉलीवुड ने ऐसे किया वाजिद खान को याद, कहा-बहुत जल्दी चले गए

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर और कंपोजर वाजिद खान का सोमवार तड़के निधन हो गया। वाजिद के निधन के बाद पूरे बॉलीवुड समेत उनके फैंस में दुख की लहर है। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहे हैं। उनसे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं तो कई उनकी परफॉर्मेंस के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने वाजिद के निधन की खबर की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम मर्चेंट ने अपने ट्वीट कर भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। सलीम मर्चेंट ने लिखा- 'साजिद-वाजिद फेम के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। अल्लाह परिवार को ताकत दे। आप बहुत जल्दी चले गए यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं हैरान हूं और टूट गया हूं।'

    साजिद-वाजिद ने सलमान खान की फिल्मों के लिए काफी गाने गए हैं और अधिकतर फिल्मों में साजिद-वाजिद शामिल रहे हैं। सलमान खान ने भी वाजिद के निधन पर दुख व्यक्त किया है और ट्विटर पर लिखा है- वाजिद आपको हमेशा प्यार देंगे, सम्मान देंगे, याद रखेंगे... आप एक व्यक्ति और अपने टैलेंट के लिए याद आएंगे। लव यू और आपकी आत्मा को शांति मिले।

     

    एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'दुखद समाचार। एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी। हमेशा मुस्कुराते थे। बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त। तुम मेरी सोच एवं प्रार्थना में हो।'

    एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने लिखा, 'मैं उन्हें दूसरी मां का भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के अलावा वह बहुत सभ्य और मधुर थे। मैं इतनी दुखी हूं कि मैं प्रिय वाजिद को गुडबाय भी नहीं बोल सकी। मैं हमारे साथ के सेशन को हमेशा याद रखूंगी।'