Vyjayanthimala के बेटे ने किया उनके निधन की खबरों का खंडन, एक गलत ट्वीट से Viral हुई थी खबर
एक्टर और डांसर वैजयंतीमाला के बेटे ने उनकी मौत की अफवाहों का खंडन किया है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि 91 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। उनके बेटे सुचिंद्र बाली ने इन अफवाहों को गलत बताते हुए फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस ठीक हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट एक तरफ जहां आपके काम को सुगम बनाता वहीं कई मामलों में ये खतरनाक भी है। ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री और डांसर वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala Death Rumours) के साथ। सोशल मीडिया पर शुक्रवार 7 मार्च को अचानक से ये खबर आई कि एक्ट्रेस वैजयंतीमाला का निधन हो गया है। इससे फैंस चिंतित हो उठे और खबर की पुष्टि के लिए उनके घर पर कॉन्टेक्ट किया गया।
बेटे ने किया अफवाहों का खंडन
वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्र बाली ने तुरंत झूठी खबरों पर लगाम लगाते हुए इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने बताया कि 91 साल की एक्ट्रेस जीवित हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। सुचिंद्र ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों से असत्यापित जानकारी साझा करने से पहले सोर्स से इसकी पुष्टि करने का भी आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: मां Vaijantimala की तरह बेटे ने भी सिनेमा में अजमाई किस्मत, मात्र 4 फिल्मों के बाद एक्टिंग से कर लिया तौबा
मां पूरी तरह से स्वस्थ है - सुचिंद्र
फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुचिंद्र ने स्पष्ट किया,"डॉ.वैजयंतीमाला बाली का स्वास्थ्य अच्छा है और ऐसी कोई भी खबर जो इसके विपरीत कहती है,वह झूठी है। शेयर करने से पहले, कृपया सोर्स से इसकी पुष्टि करें।" वहीं वैजयंतीमाला के साथ काम करने वाले संगीतकार गिरिजाशंकर सुंदरसन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करके अटकलों को खारिज किया।
इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर दी जानकारी
चेन्नई स्थित कर्नाटक संगीतज्ञ गिरिजाशंकर सुंदरेशन ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,'डॉ. वैजयंतीमाला बाली का स्वास्थ्य सही है। इसके विपरीत अगर कोई खबर आ रही है तो वह बिल्कुल झूठी है। इस किस्म की खबर शेयर करने से पहले कृपया खबर के स्रोत की पुष्टि कर लें। बेबुनियाद अफवाहें फैलाना बंद करें। हम सब कुशल मंगल हैं'।
कहां से फैली पूरी बात?
इस पूरी अफवाह को हवा तब मिली जब इंडियन राइटर और उपन्यासकार शोभा डे ने इस बारे में ट्वीट किया। हालांकि उन्हें तुरंत अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी। वैजयंतीमाला ने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म वाजकाई से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में जीविथम से कदम रखा। उन्हें 1954 में रोमांटिक क्लासिक फिल्म नागिन से बॉलीवुड में सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।