Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Accidental Prime Minister के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म, पोस्टर जारी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jan 2019 08:30 AM (IST)

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है l विवेक ओबरॉय इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल करेंगे l

    The Accidental Prime Minister के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म, पोस्टर जारी

    मुंबई। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में खूब बायोपिक बनी हैं और आगे भी बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर बनाई गई फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर का ट्रेलर जारी किया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी फिल्म बनने जा रही है,  जिसका पोस्टर आज 7 जनवरी को जारी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर का ट्रेलर जब से सबके सामने आया है तब से फिल्म को लेकर खूब चर्चा है और फिल्म विवादों में भी आ गई है। बायोपिक के इस दौर में एक और बायोपिक बनने जा रही है वो भी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर। हालांकि अभी इसको लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिल्म का पोस्टर अनवील किया है। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे।

    इस फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी होगा l इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह करेंगे l फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू हो जाएगीl

    आपको बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर इसके पहले एक डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैl इसका निर्देशन मंगेश हदावाले ने किया था। वही इस फिल्म को फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने प्रस्तुत किया थाl फिल्म चलो जीते है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल जीवन से प्रेरित फिल्म थी। अब उनके जीवन पर पहली बार एक बड़ी फिल्म बनने जा रही हैl

    गौरतलब है कि भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी बायोपिक को लेकर इस समय विवाद भी चल रहा हैl हालांकि यह फिल्म भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित हैl यह किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के नाम से लिखी गई थीl इस फिल्म में डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर निभा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: सलीम खान चाहते थे कि सलमान अरबाज की होती अदला बदली तो...

    यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का इस दिन आएगा ट्रेलर

    comedy show banner
    comedy show banner