Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर बॉलीवुड के रूखे रवैए से नाराज़ हैं विवेक ओबेरॉय

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 03:33 PM (IST)

    विवेक ओबेरॉय कहते हैंकरीब 600 कलाकार यह कह रहे हैं कि बीजेपी वापस सत्ता में नहीं आनी चाहिए और इसके लिए वह एकत्रित हुए हैंl मैं इसका सम्मान करता हूंl

    फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पर बॉलीवुड के रूखे रवैए से नाराज़ हैं विवेक ओबेरॉय

    मुंबईl फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर अपना गुस्सा निकाला हैl उन्होंने कहा कि एक ओर बॉलीवुड के कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते हैंl वही जब उनके जीवन पर बनी है और उसे लेकर जबरन विवाद करने का प्रयत्न किया जा रहा है, तब उस फिल्म के समर्थन में किसी भी बॉलीवुड के कलाकार में से कोई भी आगे नहीं आया हैl जो कि गलत बात हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताते हुए विवेक ओबेरॉय कहते हैं,' मुझे लगता है एक इंडस्ट्री के तौर पर हम में एकता नहीं है। मुझे लगता है जब पद्मावत जैसे फिल्म अटक जाती है और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशक के साथ अभद्रता की जाती हैl हमें एक हो जाना चाहिए। जब फिल्म माय नेम इज़ खान अटक जाती है तब हमें एक साथ आना चाहिए और फिल्म को रिलीज करवाने का प्रयत्न करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करना बहुत ही सरल काम है लेकिन एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें एक साथ खड़े होना चाहिए'।

    इस बारे में आगे बताते हुए विवेक ओबेरॉय कहते हैं,'करीब 600 कलाकार यह कह रहे हैं कि बीजेपी वापस सत्ता में नहीं आनी चाहिए और इसके लिए वह एकत्रित हुए हैंl मैं इसका सम्मान करता हूंl ऐसा करने का उन्हें अधिकार है लेकिन मैं ऐसे लोगों से यह भी अपेक्षा करता हूं, खासकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप जैसे लोगों से जोकि उनकी फिल्म उड़ता पंजाब, पंजाब चुनाव के दौरान रिलीज को लेकर लड़ रहे थे और बाद में उन्होंने उसे रिलीज़ करवाया। मैं इस बात से बहुत खुश हूं क्योंकि वह लोकतंत्र की जीत है लेकिन यह सभी लोग जो दूसरी अन्य चीजों पर इतना बोलते हैं, में से किसी ने भी मेरी फिल्म का समर्थन नहीं किया। यह हमारी फिल्म के साथ भी हुआ और हमारी फिल्म को पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया गया। किसी ने भी ना तो एक शब्द कहा, नहीं एक ट्वीट किया है।

    यह भी पढ़ें: Chhapaak के Deepika padukone दिल्ली के बाज़ार में, तस्वीरें और Video देखें