Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर किया ये बड़ा ख़ुलासा

    अब सवाल ये उठता है कि अगले साल शुरू होने वाली सोनम की दो फिल्में होंगी कौन सी। बताया जाता है कि...

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 30 Oct 2017 11:53 AM (IST)
    सोनम कपूर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर किया ये बड़ा ख़ुलासा

    मुंबई। अनिल कपूर की लाड़ली बिटिया के पास वैसे तो फिल्मों की कमी नहीं है लेकिन इस साल डायरी फुल होने के बाद भी उन्होंने अगले साल के लिए दो और फिल्में साइन कर ली हैं। वैसे उनकी तरफ से फिल्मों की जानकारी आम लोगों के लिए अबूझ पहेली जैसी ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां। सोनम कपूर साल 2018 में दो नई फिल्मों में काम करेंगी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिये दी है। हालांकि सोनम ने इस बात का ज़रा भी ज़िक्र नहीं किया है कि ये फिल्में कौन सी होंगी या उनके नाम क्या है। वैसे ट्विटर की इस जानकारी में सोनम ने ये बात जरूर बता दी है कि उनकी इस साल की मेहनत अगले साल रंग लायेगी।

    बता दें कि सोनम कपूर ने संजय दत्त के जीवन पर बन रही राजकुमार हिरानी की फिल्म में रोल निभाया है। अगले साल मार्च में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं।

    सोनम कपूर, अगले साल 13 अप्रैल को अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन में नज़र आएंगी। सस्ते सेनिटरी नैपकिन के इस्तेमाल को प्रेरित करने वाले की सच्ची कहानी पर बनी इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:Box Office: सोमवार को सिमरन गिरी धड़ाम, लखनऊ सेंट्रल भी बुरी फिसली

    सोनम की तीसरी फिल्म वीरे दी वेडिंग भी अगले साल आएगी , जो उनके बहन रिया कपूर की है। आल गर्ल्स गैंग वाली इस फिल्म में सोनम के अलावा करीना कपूर खान , स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया हैं। करीना की प्रेग्नेंसी और तैमूर की देखभाल के चलते ये फिल्म देर से शुरू हुई है।

    यह भी पढ़ें:बेटी त्रिशाला फिल्मों में काम करेगी क्या, बता रहे हैं संजय दत्त

     

    अब सवाल ये उठता है कि अगले साल शुरू होने वाली सोनम की दो फिल्में होंगी कौन सी। बताया जाता है कि सोनम को शशांक घोष की फिल्म ' बैटल ऑफ़ बिटोरा ' के लिए फरहान अख्तर के अपोजिट अप्रोच किया गया है। साथ ही ये भी ख़बर है कि सोनम, विधु विनोद चोपड़ा की अगली अनटाइटल फिल्म में भी हो सकती हैं। इस फिल्म में विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा लीड रोल में होंगे।