Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर फिर साथ, बिहार से होगा कनेक्शन, नाम शॉटगन

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2018 11:56 AM (IST)

    इस फिल्म की डिटेल से दिलचस्प एक और ख़बर। करण जौहर बैनर के प्रोडक्ट सिद्धार्थ बड़े परदे पर पहली बार ...

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर फिर साथ, बिहार से होगा कनेक्शन, नाम शॉटगन

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रध्दा कपूर की केमिस्ट्री आपने चार साल पहले आई फिल्म एक विलेन में देखी होगी। दोनों फिर साथ आ रहे हैं बड़े परदे पर लेकिन इस बार एक अनोखे कनेक्शन के साथ।

    ख़बर है कि सिद्धार्थ और श्रद्धा को एक साथ नई फिल्म में साइन किया गया है। फिल्म का नाम - शॉटगन शादी है। इस फिल्म को शैलेश आर सिंह प्रोड्यूस करेंगे जबकि प्रशांत सिंह को पहली बार निर्देशन के मैदान में उतरने का मौका मिलेगा। प्रशांत, इससे पहले इश्क़ , रांझणा , तनु वेड्स मनु, अलादीन और बस एक पल में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। लेकिन इस फिल्म की डिटेल से दिलचस्प एक और ख़बर। करण जौहर बैनर के प्रोडक्ट सिद्धार्थ बड़े परदे पर पहली बार भोजपुरी बोलते हुए नज़र आएंगे क्योंकि फिल्म में वो बिहार के लड़के का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को बिहार में शूट किया जाएगा। फिल्म के नाम में शॉटगन है और शत्रुघ्न सिन्हा को भी शॉटगन के नाम से जाना जाता है जो बिहारी बाबू के नाम से फेमस हैं। संयोग की बात देखिये कि श्रद्धा कपूर के इससे पहले अर्जुन कपूर के साथ फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में काम किया था और उस फिल्म में अर्जुन कपूर भी बिहार ब्वॉय माधव झा के किरदार में थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म अय्यारी फ्लॉप रही और श्रद्धा की हसीना पारकर भी। श्रद्धा इन दिनों प्रभास के साथ साहो और राजकुमार राव के साथ स्त्री में काम कर रही हैं। उधर सिद्धार्थ को कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में काम करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हर तरीके से बीमार पूजा डडवाल की मदद करेंगे सलमान खान