Move to Jagran APP

Sholay Throwback: 40 रीटेक के बाद Amjad Khan पूछ पाए 'कितने आदमी थे', गब्बर सिंह को क्यों सुनने मिले ताने

डायरेक्टर रमेश सिप्पी की आईकॉनिक फिल्म शोले (Sholay) को लेकर कई दिलचस्प किस्से मौजूद हैं। फिल्म में विलेन गब्बर सिंह का किरदार निभाकर दिवंगत अभिनेता अमजद खान ने काफी वाहवाही लूटी। उनके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबान पर आसानी से आ जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है के एक संवाद को बोलने के लिए अभिनेता ने करीब 40 रीटेक लगे थे।

By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Published: Thu, 21 Mar 2024 03:54 PM (IST)Updated: Thu, 21 Mar 2024 03:58 PM (IST)
एक डायलॉग के लिए हुए 40 रीटेक (Photo Credit-Jagran)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्म में से एक मानी जाती है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), धर्मेंद्र, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान जैसे सितारों से सजी इस मूवी को लेकर कई सारे किस्से मौजूद हैं। खासतौर पर फिल्म में डाकू गब्बर सिंह की भूमिका निभाने वाले एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता।

loksabha election banner

सिर्फ इतना ही नहीं उनके द्वारा बोले गए डायलॉग काफी लोकप्रिय हुए। उनमें से एक 'कितने आदमी थे कालिया' हद से ज्यादा पॉपुलर हुआ। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस संवाद के लिए शोले (Sholay) के गब्बर सिंह ने 40 रीटेक लिए थे। 

गब्बर सिंह को इस डायलॉग को बोलने में हुई मुश्किल

साल 1975 में डायरेक्टर रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म शोले को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस फिल्म ने अपनी सफलता से इतिहास रच दिया। बात उस दौरान की है जब 1973 में इस मूवी की शूटिंग चल रही थी और अमजद खान को कितने आदमी थे कालिया वाला डायलॉग बोलना था।

लेकिन शोले को गब्बर को इस संवाद को बोलने में काफी दिक्कत हुई और इसे फाइनल शॉट के हिसाब से नहीं बोल पा रहे थे। बार-बार रीटेक हो रहे थे और इससे परेशान होकर निर्देशक ने उन्हें एक दिन आराम करने के लिए कहा। बताया जाता है कि डायलॉग न बोल पाने के वजह से उन्हें ताने भी सुनने को मिले। 

फिर इसके बाद अगले दिन अमजद सेट पर लौटे और एक दो रीटेक के बाद ही उन्होंने कितने आदमी थे कालिया डायलॉग को अच्छे से बोल दिया। आलम ये है कि आज भी गब्बर सिंह का ये संवाद प्रसिद्ध है। 

अमजद खान की चमकी किस्मत

फिल्म शोले में गब्बर सिंह के किरदार को जिस तरह से अमजद खान ने अदा किया। इसके बाद से अभिनेता की किस्मत बदल गई और उन्होंने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। मौजूदा समय में भी उन्हें इस आईकॉनिक रोल के लिए याद किया जाता है। 

ये भी पढ़ें- Holi के सीन के बाद इन फिल्मों के क्लाईमैक्स में आया ट्विस्ट, रंग में फैल गया था भंग, चेक करें लिस्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.