शाह रुख़ ख़ान पर लगा चोरी का आरोप, उठाया ऐसा क़दम कि बन गये 'ज़ीरो' से हीरो
इस शानदार उपलब्धि को आलोचनाओं का ग्रहण तब लगा, जब उन पर साहित्यिक चोरी को सनसनीखेज़ आरोप लगा। सोशल मीडिया के दौर में चोरी पकड़ने में देर नहीं लगती।
मुंबई। शाह रुख़ ख़ान को बातों का बाज़ीगर यूं ही नहीं कहा जाता। अपनी वाकपटुता से विपरीत परिस्थियों में भी जीतकर बाहर आने का हुनर उनसे सीखना चाहिए। ज़ीरो कैसे हीरो बनता है, ये कहानी भी शाह रुख़ सिखाते हैं। हाल ही में किंग ख़ान पर साहित्यिक चोरी का इल्ज़ाम लगा, जिसको लेकर सोशल मीडिया में उनकी जमकर खिंचाई हुई, मगर सीनाज़ोरी दिखाने के बजाए उन्होंने उभरते हुए लेखक को उसकी पंक्तियों के लिए शुक्रिया अदा करके बाज़ी अपने नाम कर ली।
क़िस्सा शुरू पहली जनवरी को, जब शाह रुख़ ने अपनी नई फ़िल्म ज़ीरो का फ़र्स्ट लुक और टाइटल ट्विटर पर फ़ैंस के साथ साझा किया। फ़र्स्ट लुक आते ही छा गया और देखते ही देखते इसे 3.2 करोज़ व्यूज़ मिल गये। शाह रुख़ ने फैंस का शुक्रिया अदा करने में कोई देरी नहीं की और ट्विटर पर सबका धन्यवाद किया। मगर, इस शानदार उपलब्धि को आलोचनाओं का ग्रहण तब लगा, जब उन पर साहित्यिक चोरी का सनसनीखेज़ आरोप लगा। ज़ीरो में शाह रुख़ के बौने लुक को जितनी तारीफ़ें मिलीं, उतनी ही आलोचना इस चोरी करने के लिए भी की गयी। किंग ख़ान ने फ़र्स्ट लुक के साथ अपने स्टेटस में कुछ पंक्तियां हिंदी में लिखीं। ये लाइंस थीं- ''टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!''
यह भी पढे़ं: हर्षवर्धन का जो टारगेट है, वही अक्षय कुमार का गोल, ऐसा है बॉलीवुड का खेल
इन पंक्तियों को पढ़ने वाले वाह-वाह कर उठे, मगर सोशल मीडिया के दौर में चोरी पकड़ने में देर नहीं लगती। इस ट्वीट के जवाब में कुछ फॉलोअर्स ने लिखा कि दरअसल ये पंक्तियां मिथिलेश बारिया नाम के लेखक की हैं, जो ट्विटर पर भी मौजूद हैं। बस फिर क्या था, यूज़र्स शाह रुख़ के पीछे पड़ गये और असली लेखक को क्रेडिट ना देने के लिए उन्हें ट्रोल करने लगे।
यह भी पढे़ं: रिलीज़ के 15वें दिन हांफ गया टाइगर, 300 करोड़ से पहले फिर भी नहीं रुकेगा
टिकटें लिए बैठें हैं लोग मेरी ज़िंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 1, 2018
As promised, here’s the title of @aanandlrai ‘s film. @AnushkaSharma #KatrinaKaif @RedChilliesEnt @cypplOfficial #2ZERO18 https://t.co/V7xtLY2k5u
शाह रुख़ एक-दो दिन तक ख़ामोश रहे, मगर शनिवार 6 जनवरी को उन्होंने भूल सुधार किया। लेखक की पुस्तक का फोटो शेयर करके उन्होंने संदेश लिखा कि उनकी किताब उन्हें बहुत अच्छी लगी। साथ ही ये भी जता दिया कि वो इतना अच्छा लिखते हैं कि सोशल मीडिया में शेयर हो जाता है। शाह रुख़ ने टिकट वाली पंक्तियों के लिए मिथिलेश का शुक्रिया भी अदा किया। शाह रुख़ के संदेश को पढ़कर ऐसा महसूस होता है, जैसे लेखक ने अपनी किताब भेजकर उन्हें चोरी के बारे में आगाह किया हो, जिसके बाद शाह रुख़ ने लेखक को क्रेडिट दिया।
यह भी पढे़ं: एक डायरेक्टर ने शाह रुख़ को बना दिया ज़ीरो, 2018 में और भी हैं ऐसे डायरेक्टर
बहुत बहुत धन्यवाद। आपकी किताब मिली और पढ़कर बहुत अच्छा लगा। सोशल मीडिया पर आपने साबित कर दिया की हर जगह पर अच्छी बातें ही पसंद आती हैं। और “टिक्केटें लिये...” वाली पंक्तियों के लिए भी शुक्रिया । pic.twitter.com/XFg5xhcyeK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 6, 2018
बता दें कि आनंद एल राय निर्देशित फ़िल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो रही है। कटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा फ़ीमेल लीड में हैं। शाह रुख़ मेरठ के बौने के रोल में हैं, जो बड़े-बड़े सपने देखता है। फ़िल्म के टाइटल को लेकर काफ़ी सस्पेंस रहा था, जिसे किंग ख़ान ने 1 जनवरी को खोला। मिथलेश के समर्थन में लिखे गये कुछ ट्वीट्स नीचे दिये गये हैं, जिनमें शाह रुख़ से लेखक को क्रेडिट देने की गुज़ारिश की गयी है।
https://t.co/4FgU6EutXZ
— Rana Safvi رعنا राना (@iamrana) January 2, 2018
Dear Shahrukh
The words you have used were written by @mithelesh in 2015.
Dont you feel he deserves credit?
As an artist I'm sure you will gladly acknowledge the work of another @iamsrk pic.twitter.com/uus2OhYafX
Dear Sahrukh khan
— Bhushan Bari (@bhushanbari1987) January 2, 2018
आपको आने वाली फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं , और साथ ही साथ @mithelesh जी को शुभकामनाए क्यूंकि *टिकटें लेकर बैठें है..*this word written by @mithelesh in 2015
Dear शाहरुख आपसे गुजारिश है ये word use करते वक्त @mithelesh को credit मिलना अनिवार्य है..
धन्यवाद pic.twitter.com/D3I2cg31kk
Dear SRK,
— Siddhant | اصول (@Siddhant01) January 3, 2018
Above lines are so beautiful but it will appear much much beautiful when the actual writer @mithelesh #mbaria will get its due credit.
You being a great actor, art lover, humble n responsible person... We are expecting you to understand this concern.
Thank You!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।