Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: रिलीज़ के 15वें दिन हांफा 'टाइगर', लेकिन नज़र मिशन 300 करोड़ पर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 10:43 AM (IST)

    नये साल की छुट्टियां ख़त्म हो चुकी हैं और लोग अपने काम-धंधों में बिज़ी होने लगे हैं। ऐसे में टाइगर के लिए ये हफ़्ता थोड़ा मुश्किल गुज़रने वाला है।

    Box Office: रिलीज़ के 15वें दिन हांफा 'टाइगर', लेकिन नज़र मिशन 300 करोड़ पर

    मुंबई। रिलीज़ के 15 दिन बाद घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही टाइगर हांफ़ने लगा हो, मगर ये भी पक्का है कि गिरते-गिरते भी 300 करोड़ का शानदार पड़ाव पार कर जाएगा। 

    सलमान ख़ान की फ़िल्म टाइगर ज़िंदा है 22 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने पहले हफ़्ते में 206.04 करोड़ का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया। दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म को महज़ 85.51 करोड़ मिले। शुक्रवार 5 जनवरी से फ़िल्म तीसरे हफ़्ते में दाख़िल हो चुकी है और आंकड़े बता रहे हैं कि टाइगर थकने लगा है। शुक्रवार को टाइगर ज़िंदा है ने सिर्फ़ 3.72 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ फ़िल्म का घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर नेट कलेक्शन 295.27 करोड़ हो चुका है। फ़िल्म को 300 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए सिर्फ़ 4.73 करोड़ की दरकार है, जो माना जा रहा है कि शनिवार को मिल जाएगा। यानि रविवार को फ़िल्म 300 करोड़ का पड़ाव पार कर चुकी होगी। सुल्तान का रिकॉर्ड भी टूट सकता था। 2016 में आयी सुल्तान ने 300.45 करोड़ का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ओवरसीज़ में भी टाइगर ज़िंदा है का जलवा, कमाई 100 करोड़ के पार

    नये साल की छुट्टियां ख़त्म हो चुकी हैं और लोग अपने काम-धंधों में बिज़ी होने लगे हैं। ऐसे में टाइगर के लिए ये हफ़्ता थोड़ा मुश्किल गुज़रने वाला है। अब देखना ये है कि सलमान की ये फ़िल्म घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड कब तक तोड़ पाती है, जिसने 320.34 करोड़ का कलेक्शन किया था। टाइगर ज़िंदा है को अली अब्बास ज़फ़र ने डायरेक्ट किया है, जो सलमान के साथ उनकी दूसरी फ़िल्म है। सलमान को सुल्तान बनाने वाले भी अली ही थे।