प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबने मिलाया हाथ, रणवीर सिंह ने दे दी 'जादू की झप्पी', देखिए हर तस्वीर
प्रधानमंत्री से मीटिंग के बाद सभी कलाकारों ने उनके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं। रणवीर ने भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। रणवीर के इस अंदाज़ को हुमा कुरैशी ने नोट किया और कमेंट किया है।
मुंबई। रणवीर सिंह अपने ही तरह के एक्टर हैं। उनका जोशीला अंदाज़े-बयां अक्सर मीडिया की सुर्खियां बनता है। गुरुवार को जब बॉलीवुड की यंग जनरेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची तो रणवीर सिंह ने वहां भी अपना बेलौस अंदाज़ नहीं छोड़ा, जिसकी सोशल मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, प्रधानमंत्री से मीटिंग के बाद सभी कलाकारों ने उनके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं। रणवीर ने भी एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है। जहां दूसरे कलाकारों ने प्रधानमंत्री से शिष्टाचार का ध्यान रखते हुए हाथ मिलाते हुए या सीधे खड़े रहकर तस्वीर खिंचवाई है, वहीं रणवीर पूरी बेबाकी के साथ मुस्कुराते हुए पीएम को भींच रहे हैं। रणवीर यहां भी अपना उत्साह और जोश नियंत्रित नहीं कर सके। रणवीर के इस बेतकल्लुफ़ अंदाज़ पर पीएम मोदी भी मुस्कुराए बिना ना रह सके और उन्होंने भी रणवीर को भींचकर फोटो खिंचवायी। रणवीर ने इस फोटो के साथ लिखा है- ''जादू की झप्पी। इस महान देश के सम्माननीय प्रधानमंत्री से मिलना आनंददायी है।''
View this post on Instagram
Jaadoo ki Jhappi! 🤗 Joy to meet the Honourable Prime Minister of our great nation 🇮🇳 @narendramodi
रणवीर के इस अंदाज़ को हुमा कुरैशी ने नोट किया और कमेंट में लिखा कि पीएम से मिलते वक़्त सिर्फ़ तुम ही ऐसा एक्सप्रेशन दे सकते हो।
पीएम से मीटिंग की ग्रुप सेल्फ़ी में भी रणवीर अलग ही मिज़ाज में हैं। जहां बाक़ी सब लोग मुस्कुरा रहे हैं, रणवीर अलग ही स्प्रिट शो कर रहे हैं।
View this post on Instagram
गुरुवार को फ़िल्म इंडस्ट्री की यंग जनरेशन के कई एक्टर्स ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की और आने वाले समय में फ़िल्मों के व्यवसाय पर चर्चा की। इस मीटिंग में रणवीर सिंह के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, रोहित शेट्टी, अश्विनी अय्यर तिवारी, एकता कपूर, राजकुमार राव, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना भी शामिल रहे।
वरुण ने प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की है और उन्हें जीएसटी कम करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। वरुण ने लिखा है- ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना और संवाद करना एक सम्मान की बात है। जीएसटी घटाने के लिए उनका बहुत शुक्रगुज़ार हूं। इससे फ़िल्म इंडस्ट्री की अर्थव्यवस्था में उछाल आएगा। उन्होंने हमारी चिंताओं को ध्यान से सुना, जो बहुत अच्छा लगा।'' वरुण ने यह भी लिखा है कि उन्होंने पीएम से नज़रें क्यों नहीं मिलायीं।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा का अंदाज़ भी वरुण धवन जैसा ही रहा। उन्होंने भी पीएम के साथ हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इसके साथ लिखा है- ''हमें सुनने के लिए आपका शुक्रिया सर। आपसे मिलना सम्मान की बात है। फ़िल्म इंडस्ट्री को आपके सपोर्ट के लिए हम शुक्रगुज़ार हैं।''
View this post on Instagram
करण जौहर ने पीएम के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है- ''हमसे मिलने के लिए शुक्रिया सर। फ़िल्म इंडस्ट्री और प्रधानमंत्री के बीच विचारों का एक अदुभुत आदान-प्रदान।''
View this post on Instagram
आयुष्मान खुराना ने जो तस्वीर डाली है, उसमें वो पीएम के साथ हाथ मिला रहे हैं। आयुष्मान ने लिखा है- ''भारतीय सिनेमा में रचनाशीलता को पोषित करने के लिए क़दम उठाने और समय देने के लिए आदरणीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया।''
Thanks to the honourable PM Sh @narendramodi ji for his time and the endeavour to nurture creative energies of Indian cinema. pic.twitter.com/qyJRt5QTZV
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) January 11, 2019
भूमि पेडनेकर ने पीएम के साथ तस्वीर शेयर करके अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है। भूमि ने लिखा है- देश के प्रधानमंत्री के साथ एक पल।
View this post on Instagram
A moment with the Prime Minister of our country @narendramodi sir 🙏🏻
पीएम के सामने शराफ़त के पुतले बने इन कलाकारों और फ़िल्ममेकर्स की असली मस्ती-मज़ाक इस वीडियो में देख सकते हैं, जिसे करण जौहर ने बनाया है। इसे जेट विमान के अंदर शूट किया गया है, जिससे यह सितारे मुंबई से दिल्ली गये थे।
View this post on Instagram
बता दें कि दिसम्बर में भी फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और फ़िल्मकारों का एक ग्रुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, करण जौहर, रॉनी स्क्रूवाला समेत कई प्रोड्यूसर्स शामिल थे। इस मीटिंग के बाद केंद्र सरकार ने मूवी टिकटों पर लगने वाले जीएसटी की दरें घटाई थीं। हालांकि इस मीटिंग को लेकर बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेज़ ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी, क्योंकि किसी महिला का प्रतिनिधित्व नहीं था। शायद इसी वजह से इस बार जो प्रतिनिधिमंडल गया, उसमें महिला कलाकार और फ़िल्मकारों को भी शामिल किया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम से मुलाक़ात की यह तस्वीर देखकर भड़क क्यों रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।