Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा का एक और धमाका, शादी के बाद अब इतनी ‘पॉवरफुल’

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 09:32 AM (IST)

    कुछ दिन पहले प्रियंका के पति निक जोनस का म्यूजिक वीडियो सकर रिलीज हुआ था। जोनस ब्रदर्स का यह म्यूजिक वीडियो बिलबोर्ड हॉट 100 सॉन्ग चार्ट में पहले नंबर ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा का एक और धमाका, शादी के बाद अब इतनी ‘पॉवरफुल’

    मुंबई l दुनिया भर में अपने नाम का डंका बजवा रहीं प्रियंका चोपड़ा को एक और बड़ी कामयाबी मिली है l उनका नाम एंटरटेनमेंट की दुनिया की 50 ताकतवर महिलाओं में शामिल किया गया है l देसी गर्ल से अब प्रियंका चोपड़ा जोनास बन चुकीं इस ख़ूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री को यूएसए टूडे पॉवर आइकल लिस्ट में जगह दी गई है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में दुनिया की उस महिला कलाकारों के नाम हैं जिन्होंने अपनी सोच या अभिनय के जरिये न सिर्फ मनोरंजन की दुनिया की परिभाषा बदली बल्कि अपना अलग मुकाम बनाया है l इस लिस्ट में तीन बार की ऑस्कर पुरस्कार विजेता मेरिल स्ट्रीप, मीडिया क्वीन ओपेरा विन्फ्री, सिंगर बेयोंसे, एलेन डीजनेरस, जेनिफ़र लॉरेंस, निकोल किडमन, रीस वेदरस्पून और टीना फी जैसे बड़े नाम हैं l

    प्रियंका के मुताबिक उनके लिए पॉवर का मतलब ऊर्जा है जो उन्हें प्यार की शक्ति देती है l सपनों को वास्तविकता में लाने में साथ देती है l इस सूची में आ कर वो सौभाग्य समझती हैं क्योंकि इस लिस्ट में ऐसी सशक्त महिलाएं हैं जिन्होंने अपने दम पर बड़ी बड़ी चुनौतियों को पार कर ख़ुद को ऊँची पायदान पर खड़ा किया है l मेरे लिए ये बड़ी उपलब्धि है l वैसे ऐसा नहीं है कि प्रियंका को पहली बार किसी पॉवर लिस्ट में शामिल किया गया है l पिछले साल फ़ोर्ब्स की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में उनका नाम था l और उसके बाद आई वेराइटी की 500 प्रभावी लोगों की लिस्ट में भी l

    खैर प्रियंका इन दिनों काफ़ी बिज़ी हैं। अपनी होम प्रोडक्शन की रीजनल फिल्मों को लेकर और शोनाली बोस की द स्काई इज़ पिंक को लेकर। फिल्म की हाल ही में शूटिंग पूरी हुई है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ ज़हीरा वसीम और फरहान अख्तर हैं। फिल्म एक लव स्टोरी है जो कि मोटिवेशन स्पीकर आयशा चौधरी के पैरेंट्स की है। रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।

    कुछ दिन पहले प्रियंका के पति निक जोनस का म्यूजिक वीडियो सकर रिलीज हुआ था। यह म्यूजिक वीडियो खूब पसंद किया गया। जोनस ब्रदर्स का यह म्यूजिक वीडियो बिलबोर्ड हॉट 100 सॉन्ग चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया । निक जोनस हॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर हैं। जोनस ब्रदर्स नाम से उनकी म्यूजिक कंपनी है जो म्यूजिक एलबम बनाती है।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की नई ड्रेस की कीमत चर्चा में, इतने पैसे में आप उनके ससुराल जा सकते हैं