Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ इस अंदाज़ में अनुष्का, आलिया समेत इन अभिनेत्रियों ने किया नए साल का स्वागत, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jan 2018 05:23 AM (IST)

    हर चेहरे पर मुस्कान है और सबने जमकर इस दिन को सेलिब्रेट किया है और साल 2018 का पूरे मन से स्वागत किया है!

    कुछ इस अंदाज़ में अनुष्का, आलिया समेत इन अभिनेत्रियों ने किया नए साल का स्वागत, देखें तस्वीरें

    मुंबई। नए साल 2018 का आगाज़ हो चुका है। सारी दुनिया में लोगों ने बड़े ही जोश और उत्साह से नए साल का स्वागत किया। सबने अपने दोस्तों और परिजनों को 'हैप्पी न्यू ईयर' विश किया और अभी भी नए साल का जश्न जारी है। बॉलीवुड सितारों ने भी इस दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये देखते हैं आपके कुछ पसंदीदा अभिनेत्रियों ने कैसे और कहां मनाया अपना नया साल! सबसे पहले बात अनुष्का शर्मा की। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है और फिलहाल यह जोड़ा दक्षिण अफ्रीका में छुट्टियां मना रहा है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर वहीं से एक फोटो शेयर करते हुए सबको नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। 

    यह भी पढ़ें: न्यू ईयर जश्न के बीच इन तस्वीरों में देखें बॉयफ्रेंड संग श्रुति हासन समेत कहां नज़र आईं ये पॉपुलर स्टार डॉटर्स

    माधुरी दीक्षित अपने परिवार के साथ जापान में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी यह खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ''उम्मीद है आप सबने अपने दोस्तों और परिजनों के साथ इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट किया होगा।''

     

    अभिनेत्री काजोल ने पति अजय देवगन के साथ यह सेल्फी शेयर करते हुए कुछ इस अंदाज़ में सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। 

    आलिया भट्ट भी अपने दोस्तों के साथ बाली में छुट्टियां मनाकर मुंबई लौट आई हैं और उन्होंने अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर'। 

    संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशला ने यह तस्वीर दुबई से शेयर की है। संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों संग वहीं दुबई में त्रिशला के साथ ही हैं और आप देख सकते हैं पूरा परिवार नया साल मिलकर सेलिब्रेट कर रहा है!

    मलाईका अरोरा ख़ान अपने पूरे परिवार के साथ कुछ इस अंदाज़ में नए साल का जश्न मनाते दिखीं। 

    इनके अलावा करिश्मा कपूर, कृति सनोन, प्रीति जिंटा जैसी अभिनेत्रियों ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी हैं!  प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लंदन से सबको इस दिन की शुभकामनाएं दीं।  

     

    As we watched fireworks light up the London sky on the Thames... Happy New Year world... may 2018 bring us peace, love ,happiness and harmony.. ❤️💋🎉🥂

    A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

    शिल्पा शेट्टी दुबई में हैं और उन्होंने योग करते हुए यह वीडियो शेयर की है और सभी को नए साल पर नकारात्मकता छोड़ने और सकारात्मक रहने की बात कुछ इस अंदाज़ में कही है। 

     

    Breathing in the positivity, exhaling all the negativity..😬😇I don’t practice Yoga ..I live it😬Making complete use of the open space, solitude ,stunning view ,chirping birds and the sun .Starting the New year with an energising pranayama 😇😬🙏#indubai #homeawayfromhome #airbnb #livethere #ad #happiness #gratitude #positivevibes #newyearnewme #Yogi #yogalife #breathe

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

    ट्विंकल खन्ना अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका में हैं और अपना बर्थडे मनाने के बाद वो कुछ इस अंदाज़ में नए साल की मस्ती में दिखीं! 

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद एक महीने की छुट्टी लेकर जाने कहां हनीमून मना रही हैं कॉमेडियन भारती सिंह, देखें तस्वीरें

     

    Happy New Year Folks! It's only when you jump into action that things change, even your shawl metamorphoses into a fluttering cape! #jumpstartthenewyear

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

    बहरहाल, साल 2018 शुरू हो चुका है। इन स्टार्स के शुभकामनाएं सन्देश लगातार सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। हर चेहरे पर मुस्कान है और सबने जमकर इस दिन को सेलिब्रेट किया है और साल 2018 का पूरे मन से स्वागत किया है! 

    comedy show banner
    comedy show banner