Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंबा का गाना: आंख मारकर ख़ूब नाचे रणवीर सिंह और सारा अली खान

    ये गाना 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने के गाने का री-क्रिएशन है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 07 Dec 2018 12:07 PM (IST)
    सिंबा का गाना: आंख मारकर ख़ूब नाचे रणवीर सिंह और सारा अली खान

    मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा इस महीने रिलीज़ हो रही है लेकिन इस फिल्म में आपको सिर्फ़ सिंघम अजय देवगन की ही झलक ही नहीं देखने मिलेगी बल्कि गोलमाल टीम का धमाल भी है।

    फिल्म का नया गाना ‘आंख मारे ...’ रिलीज़ किया गया है। ये गाना 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने के गाने का नया वर्जन है। एक और रीमिक्स कहते हुए करण जौहर भी इस गाने में दिखाई देंगे और साथ ही गोलमाल की टीम भी। पहले इस गाने को देख लीजिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     फिल्म सिंबा के इस गाने को रीमिक्स के मास्टर कहे जाने वाले तनिष्क बागची ने री-क्रियेट किया है। जबकि गाने को नेहा कक्कड़, मीका सिंह और कुमार सानू ने गाना है। इस गाने में सिंबा के निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म गोलमाल की टीम के अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे और कुणाल खेमू को गेस्ट के तौर पर शामिल किया है। लेकिन सारी महफ़िल सारा और रणवीर लूट कर ले गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति के इस ओरिजनल सॉंग को नए सिरे से पेश करते वक्त सारा और रणवीर ने जो स्टेप्स लिए हैं वो कमाल के हैं। गणेश आचार्य ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है।

    सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी सिंबा, संग्राम सिंह भालेराव नाम के एक पुलिसवाले की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ कॉमेडी भी है । ये तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। सिंबा में रणवीर सिंह के अपोज़िट सारा अली खान हैं। सिंबा के ट्रेलर लॉन्च के चार दिन बाद उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा जब उनकी फिल्म केदारनाथ सात दिसंबर को रिलीज़ होगी। सारा ने केदारनाथ के संकट में आने के बाद सिंबा साइन की थी।

    यह भी पढ़ें: Box Office: कल से केदारनाथ, सारा की इस डेब्यू फिल्म को कितनी लगेगी ओपनिंग