Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avatar 2 release date: अवतार 2 की रिलीज़ डेट आई, James Camreron का ये करिश्मा अभी इतनी बार दिखेगा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 11:53 AM (IST)

    Avatar 2 release date- विज्ञान की ये काल्पनिक कथा दूसरे भाग में कैसा रूप लेगी क्या पता लेकिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Avatar 2 release date: अवतार 2 की रिलीज़ डेट आई, James Camreron का ये करिश्मा अभी इतनी बार दिखेगा

    मुंबई। इस पृथ्वी पर अब तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' को लेकर पहले ही ये घोषणा कर दी गई थी कि ये फिल्म अगले आठ सालों में एक दो नहीं बल्कि चार बार बड़े परदे पर आएगी। इसकी शुरुआत होने जा रही है लेकिन इसके लिए दो साल से भी अधिक का इंतज़ार करना पड़ेगा l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स कैमरून ने अवतार के दूसरे भाग की रिलीज़ डेट घोषित कर दी है l ये फिल्म 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी l क्रिसमस पर सिनेमाई करिश्मे का ये नज़ारा देखने के लिए आपको लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा l फिल्म की 2025 तक के बुकिंग हो चुकी है ।अवतार के अगले चार भाग की रिलीज़ डेट पहले ही तय कर दी गई थी लेकिन अब उसमें बदलाव हुआ है। सीक्वल यानि 'अवतार-2' 18 दिसंबर 2020 की बजाय 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ होगी। तीसरा भाग पहले 17 दिसंबर 2021 को , चौथा भाग 20 दिसंबर 2024 को और पांचवा भाग 19 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने की जानकारी दी गई थी लेकिन अब उसमें भी बदलाव होंगे।

    कैमरून ने अवतार के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू कर दी है। विज्ञान की ये काल्पनिक कथा दूसरे भाग में कैसा रूप लेगी क्या पता लेकिन पेंडोरा के जीवमंडल का पता लगाने के लिए आदमी की आनुवंशिकता के मिलान की इस कहानी ने पहली बार परदे पर आ कर 2. 8 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

    दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म टाइटेनिक की हीरोइन केट विंस्लेट को अवतार की स्टारकास्ट में शामिल किया जा चुका है । बता दें कि केट, उसी जेम्स कैमरून डायरेक्टेड फिल्म टाइटेनिक की हीरोइन हैं, जिसने 1997 में रिलीज़ हो कर दुनिया में तहलका मचा दिया था। फिल्म ने पूरी दुनिया से 2.18 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। कैमरून ही साल 2009 में आई अवतार के भी निर्देशक रहे हैं और अब अपनी हीरोइन को नए रोल में लाने की ठानी । ये केट विंस्लेट की कैमरून ख़ेमे में करीब दो दशक बाद वापसी है।  जेम्स ने कहा कि वो केट के साथ काम करने के लिए काफ़ी समय से उत्सुक थे और अब उन्हें अवतार के किरदार में ढलते देखने के लिए ज़्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते।

    यह भी पढ़ें: Avengers Endgame Box Office Day 10 : कमाई की किंग बनी एवेंजर्स से बॉलीवुड को ख़तरा, 300 करोड़ पार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप