Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Avengers Endgame Box Office Day 10 : कमाई की किंग बनी एवेंजर्स से बॉलीवुड को ख़तरा, 300 करोड़ पार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 11:48 AM (IST)

    Avengers Endgame Box Office Collection Day 10 - माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Avengers Endgame Box Office Day 10 : कमाई की किंग बनी एवेंजर्स से बॉलीवुड को ख़तरा, 300 करोड़ पार

    मुंबई। हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame एवेंजर्स एंडगेम ने भारत के बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 10वें दिन 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है l इंडिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली ये विदेशी फिल्म अब देश की तमाम कमाऊ फिल्मों के लिए ख़तरा बन गई है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो और एंथोनी रूसो के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के 10वें दिन यानि इस रविवार को करीब 21 करोड़ 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म को अब तक 312 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका हैl एवेंजर्स एंडगेम ने अब तक 372 करोड़ 56 लाख रूपये का ग्रॉस कलेक्शन भी हासिल कर लिया है l इस फिल्म को पहले हफ़्ते में 260 करोड़ 40 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था और दूसरे वीकेंड में 52 करोड़ 55 लाख रूपये का l ये कमाई का एक ऐसा तूफ़ान है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है l 

    यह भी पढ़ें: Avengers Endgame Box Office: शुक्रवार की कमाई भी सॉलिड, 300 करोड़ इतनी दूर

    एवेंजर्स जिस तेज़ी से कलेक्शन कर रही है भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों पर ख़तरा है l पहले कृष 3 और उरी सर्जिकल स्ट्राइक का लाइफ़ टाइम कलेक्शन पीछे छोड़ने वाली एवेंजर्स एंडगेम ने अब आमिर खान की धूम 3 के 284 करोड़ 27 लाख रूपये, फिर सलमान खान की सुल्तान के 300 करोड़ 45 लाख रूपये और अब दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह शाहिद कपूर की पद्मावत के 302 करोड़ 15 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है l

    जो बचे हैं, वो कुछ ही दिन के मेहमान हैं –

    5 - सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा की बजरंगी भाईजान -320 करोड़ 24 लाख रूपये

    4- सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है - 339 करोड़ 16 लाख रूपये

    3- आमिर खान की पीके 340 करोड़ 80 लाख रूपये

    2 - रणबीर कपूर की संजू - 342 करोड़ 86 लाख रूपये

    1 - आमिर खान की दंगल -387 करोड़ 38 लाख रूपये

    साल 2017 में आई बाहुबली - द कन्क्लूजन के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफ़िस पर 510 करोड़ 99 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l ये रिकॉर्ड अभी दूर है लेकिन असंभव नहीं l 

    भारत में किसी हॉलीवुड फिल्म के तौर पर पहली बार 300 करोड़ रूपये कमाने वाली एवेंजर्स का सफ़र ऐसा रहा है - 

    50 करोड़ रूपये -पहले दिन 

    100 करोड़ रूपये - दो दिन में 

    150 करोड़ रूपये - तीन दिन में 

    200 करोड़ रूपये - पांच दिन में 

    250 करोड़ रूपये - 7 दिन में 

    300 करोड़ रूपये - 10 दिन में 

    एवेंजर्स एंडगेम के लिए भारत सबसे अधिक कमाई वाला पांचवा देश बन गया है l सबसे अधिक चीन में 500 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है और उसके बाद यू के, दक्षिण कोरिया और मैक्सिको का नंबर है l

    एवेंजर्स की वर्ल्ड वाइड कमाई अब 2.188 बिलियन डॉलर हो गई है l एवेंजर्स ने ये इतिहास 10 दिनों में भी बना दिया है जबकि 1997 में आई टाइटेनिक को ऐसा करने में 11 दिन लगे थे l अब तक दुनिया में 2 बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली सिर्फ पांच ही फिल्में हैं l अवतार ने ये काम 47 दिन में किया था और इस समय 2.78 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर है l

    भारत में इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है l एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया । माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 500 करोड़ रूपये तक की कमाई कर लेगी क्योंकि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के आने के पहले दो हफ़्ते का खुला मैदान मिलेगाl

    इस फिल्म के पिछले भाग एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी। तब उसे भारत में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसमें से एक हजार के करीब थियेटर्स में ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु के डब वर्जन में रिलीज़ हुई थी।   एवेंजर्स एंडगेम ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा कर रख दी है l एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोल रहे हैं l इनफिनिटी वॉर की तरह इस बार भी रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे हैं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप