15 दिनों तक अभी नहीं होगी करण के कलंक की शूटिंग ये है वजह
माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी फिल्म कलंक का हिस्सा बनने वाले थीं। उनके निधन के बाद उनकी जगह माधुरी ने ली।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर की फिल्म कलंक में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट और संजय दत्त अहम किरदारों में हैं। इसका निर्देशन अभिषेक बर्मन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग अंधेरी के चित्रकुट ग्राउंड में की जा रही थी। यह फिल्म का तीसरा शेडयूल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण सेट का काफी हिस्सा बर्बाद हो गया है। हालांकि अभी फिलहाल मुंबई में बारिश थमी है। लेकिन पिछले दिनों हुई मुसलाधार बारिश का खामियाजा इस फिल्म के सेट को झेलना पड़ा है। खबर है कि अभी आने वाले 31 जुलाई को फिल्म की शूटिंग शेडयूल फिर से शुरू की जा रही थी। लेकिन अचानक ही फिल्म का भव्य सेट जो तैयार किया गया था, वह टूट गया। चूंकि फिल्म का सेट बहुत ही अधिक भव्य था। इसलिए उसके अचानक टूटने से फिर से सेट निर्माण करने की स्थिति आ गयी है। सेट के टूटने से पहले ही कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था। लेकिन आगे की शूटिंग के लिए फिलहाल फिल्म पर विराम लगाया गया है। अमृता महल द्वारा डिजाइन किये गये इस सेट का पुर्ननिर्माण जल्द ही किया जायेगा। खबर है कि अभी आने वाले 15 दिनों तक इसकी शूटिंग नहीं हो पायेगी। वैसे आलिया ने अभी इस शेडयूल की शूटिंग पूरी कर ली थी और इस वक्त वह बुल्गारिया में ब्रह्मास्त्र के अगले शेडयूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। वही सोनाक्षी सिन्हा ने हैप्पी फिर से भाग जायेगी के प्रमोशन शुरू कर दिये हैं। वरुण सुई धागा के प्रमोशन में जल्द ही जुटने वाले हैं। संजय दत्त अपनी फिल्म साहेब बीवी गैंगस्टर के अलावा प्रस्थानम की शूटिंग लखनऊ में शुरू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान की भारत में अब एंट्री हुई इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की
फिल्म कलंक अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि कलंक एक एपिक ड्रामा है। इस फिल्म में कई सालों बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित खलनायक फिल्म के बाद इस फिल्म में साथ नजर आने जा रहे हैं। वहीं आलिया और वरुण की यह चौथी फिल्म साथ में होगी। माधुरी दीक्षित से पहले श्रीदेवी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थीं। उनके निधन के बाद उनकी जगह माधुरी ने ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।