Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ अंतर्यामी: बिग बी ने अभी से देख लिया 2019 विश्वकप क्रिकेट विजेताओं का जश्न

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 12:15 PM (IST)

    बी बिग फुटबाल के साथ क्रिकेट के बड़े फैन हैं और अपने ज़माने में चौके-छक्के भी लगा दिया करते थे l

    अमिताभ अंतर्यामी: बिग बी ने अभी से देख लिया 2019 विश्वकप क्रिकेट विजेताओं का जश्न

    मुंबई । अमिताभ बच्चन आजकल बहुत ही जौली मूड में हैं l सोशल मीडिया पर ख़ूब मस्ती कर रहे हैं l अभी शाहरुख़ खान से मज़ाक मज़ाक में उलझ पड़े थे कि वो क्यों पार्टी दें अगर शाहरुख़ खान की प्रोड्यूस फिल्म बदला हिट हो गई है तो l और अब तो बिग बी को इस साल इंग्लैण्ड में होने वाले विश्वकप क्रिकेट के विजेताओं का जश्न भी दिख गया है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इन दिनों चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग की जमकर तारीफ़ की है l बी बिग फुटबाल के साथ क्रिकेट के बड़े फैन हैं और अपने ज़माने में चौके-छक्के भी लगा दिया करते थे l बच्चन ने लिखा है कि आई पी एल का ये सीज़न तो बड़ा ही कमाल का है l अद्भुत और अकल्पलीन मैच हो रहे हैं और उनका नतीजा भी वैसा ही निकल रहा है l लगभग हर मैच का सस्पेंस सुजॉय घोष और एल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्मों से बढ़ कर है l और खिलाड़ी तो जीत के बाद अपने टीम के सदस्यों के साथ इस तरह टूट पड़े हैं मानो उन्होंने 2019 की विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली हो l

    आपको शाहरुख़ और अमिताभ की वो नोकझोंक तो याद ही होगी जहां, शाहरुख़ का कहना है कि अमिताभ को पार्टी देनी चाहिए. इस प्यार भरी टांग खिंचाई में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ के इस ट्वीट का जवाब दे दिया कि फिल्म में काम हमने किया, प्रोड्यूस आपने किया, प्रोमोशन नि :स्वार्थ हमने किया, अब पार्टी भी हम दें? उन्होंने यह भी बता दिया है कि हर रात उनके घर जलसा के बाहर कोई नहीं आता है, लेकिन वहीं शाहरुख़ ने फिर ट्वीट किया है और अमिताभ को जवाब दिया है कि सर फिल्म आपकी, एक्टिंग आपकी, हिट आपकी वजह से है. आप न होते तो फिल्म हिट नहीं होती. तो फिर पार्टी... भी. अब वाकई यह देखना दिलचस्प है कि इस नोंकझोंक के बाद आख़िरकार पार्टी देता कौन है. बहरहाल, दोनों के ही फैन्स उनकी इस मस्ती का आनंद सोशल मीडिया पर खूब उठा रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: थालापथी  विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में शाहरुख़ खान, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner