Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थलापथी विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में शाहरुख़ खान, पढ़िए पूरी खबर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 08:20 AM (IST)

    कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख़ खान थलापथी विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में अभिनय कर सकते हैं।

    थलापथी विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में शाहरुख़ खान, पढ़िए पूरी खबर

    मुंबईl बॉलीवुड और टॉलीवुड का नाता पुराना है। टॉलीवुड फिल्मों का रीमेक बॉलीवुड में बनता है तो बॉलीवुड में कई टॉलीवुड कलाकार काम करते हैं। ऐसे में एक नई खबर आ रही है कि, फिल्म अभिनेता थलापथी विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में शाहरुख़ खान नजर आएंगे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख़ खान थलापथी विजय की सुपरहिट फिल्म मर्सेल के रीमेक में अभिनय कर सकते हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान को फिल्म निर्देशक अटली के साथ बैठे पाया गया थाl वह दोनों साथ बैठकर चेन्नई सुपर किंग वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच देख रहे थेl फिल्म मर्सेल ने ढाई सौ करोड़ का व्यापार विश्व स्तर पर किया थाl यह पहली तमिल फिल्म बनी जो कि चीन में रिलीज हुई थीl इस फिल्म में थलापथी विजय के अलावा समांथा अक्कीनेनी, काजल अग्रवाल और नित्या मेनन ने भी अहम भूमिका निभाई थीl इस फिल्म में थलापथी विजय ने तिहरी भूमिका निभाई थीl

    वहीं शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी थी और एक तरह से फ्लॉप रही थीl इसके अलावा शाहरुख़ खान कुछ फिल्मों पर काम जरूर कर रहे हैं लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई हैl हाल ही में एक कार्यक्रम में जब उनसे उनकी आगामी फिल्म के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने उसका उत्तर साफ-साफ नहीं दिया था। खबर यह भी है कि उन्होंने राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म छोड़ने के बाद अब डॉन से भी खुद को अलग कर लिया है। शाहरुख़ खान एक के बाद एक फिल्में छोड़ते जा रहे हैं, जबकि खबर थी कि शाहरुख़ खुद को डॉन के लुक में ढाल रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भी शाहरुख़ ने बस इतना कहा है कि उनकी अगली फिल्म उतनी ही शानदार होगी जितनी की वह आजतक करते आए हैं।

    comedy show banner