बच्चन बहू को अब नहीं पसंद देर रात की पार्टियां, ये है वजह
बता दें कि ऐश्वर्या बच्चन जल्द ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खान की शूटिंग करेंगी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर हैं।

अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन ने आराध्या के जन्म के बाद से ही अपने काम से अधिक अपनी बेटी को ही प्राथमिकता दी है। वह अपनी फिल्में भी वैसे ही साइन कर रही हैं, जिनकी वजह से उन्हें आराध्या के साथ वक़्त का समझौता न करना पड़े। यही वजह है वह अब बॉलीवुड की देर रात पार्टियों में शामिल नहीं हो रहीं।
चाहे कुछ भी हो जाये या कितना बड़ा भी आयोजन हो ऐश के लिए लेट नाइट पार्टीज़ करना मुश्किल है। हाल ही में उन्हें शाहरुख़ खान की तरफ से भी उनके घर मन्नत में एक पार्टी के लिए बुलाया गया था लेकिन बताते हैं कि ऐश्वर्या राय ने मना कर दिया। उन्होंने गौरी के लाख कहने के बावजूद अपनी बात समझाने की कोशिश की कि अभी उन्हें आराध्या के पास जल्दी लौटना है, क्योंकि दूसरे दिन उन्हें फिर से आराध्या को स्कूल छोड़ना जाना है। ख़बर यह भी है कि ऐश्वर्य चाहती हैं कि वह फन्ने खान की शूटिंग पर जाने से पहले ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बेटी के साथ गुज़ारें क्योंकि न चाहते हुए भी कुछ दिनों के लिए ऐश को आराध्या से दूर रहना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:पप्पा जासूस: अनिल कपूर ने की तांकझांक तो सोनम के ख़ास दोस्त ने मारा मौके पर चौका

बता दें कि ऐश्वर्या बच्चन जल्द ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म फन्ने खान की शूटिंग करेंगी, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर हैं। इससे पहले उन्होंने राकेश मेहरा के साथ कभी काम नहीं किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।