Vishal Dadlani Birthday: जब एक दिन में 40 सिगरेट पी जाते थे विशाल ददलानी, हाथ से फिसलने लगा था सिंगिंग करियर
Vishal Dadlani Birthday Special सिंगर और कम्पोजर विशाल ददलानी 28 जून 2023 को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के खास मौके पर आज हम आपको विश ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Vishal Dadlani Birthday: विशाल ददलानी बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स और कम्पोजर्स में से एक हैं। उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। विशाल ददलानी ने अपने करियर में 'झूमे जो पठान', 'बेशरम रंग', 'बलम पिचकारी' और 'स्वैग से स्वागत' सहित कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं।
एक तरफ जहां सिंगर्स के लिए उनकी आवाज ही उनका सब कुछ होता है, तो वहीं विशाल ददलानी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब वह एक दिन में 40 सिगरेट पी जाते थे, जिसकी वजह से उनकी आवाज पूरी तरह से खराब हो गई थी।
28 जून 2023 को विशाल ददलानी अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।
एक दिन में 40 सिगरेट पी जाया करते थे विशाल ददलानी
विशाल ददलानी को स्मोकिंग की बैड हैबिट थी और इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में की थी। साल 2020 में विशाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुलकर स्मोक करने की हैबिट और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बात की।
इस वीडियो में वह 'किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया' गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने गाने को खत्म करने के बाद विशाल कहते हैं कि मुझे महसूस हुआ, इसलिए मैंने ये गाना गया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में अपने सिगरेट की लत के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि 9 साल की आदत को सिंगर ने कैसे छोड़ा।
View this post on Instagram
साल 2019 में विशाल ददलानी ने छोड़ी थी स्मोकिंग
विशाल ददलानी ने अपनी वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "मैंने अगस्त 2019 के आखिरी दिनों में सिगरेट छोड़ दी थी। 9 साल तक मैं 1 दिन में 40 सिगरेट पीता था और एक साल तक मैंने ई-सिगरेट पी, जिसकी वजह से मेरी आवाज बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और कॉन्सर्ट और रिकॉर्डिंग के दौरान मेरा गला दर्द करता था।
मैंने इस बारे में कभी किसी को पता नहीं लगने दिया, लेकिन मैं अंदर ही अंदर संघर्ष कर रहा था। मेरी रेंज, कंट्रोल, टोन लड़खड़ा रहे थे। सरलता से गाना गाना मेरे लिए नामुमकिन हो गया था। बीते 2 सालों में आपने मुझसे जो कुछ भी सुना, वह जैसी असल में मेरी आवाज है उसके 100 पर्सेंट भी करीब नहीं था"।
View this post on Instagram
विशाल ददलानी ने वीडियो में दिया ये मैसेज
अपने कैप्शन में विशाल ददलानी ने आगे लिखा, "पूरी तरह सिगरेट छोड़ने के छह महीने बाद, मेरी आवाज लगभग वैसी हो गई है, जैसी ये पहली थी। मेरी साफ-सुथरी आवाज वापस आ गई है। मेरी आवाज पर मेरा कंट्रोल पहले से बहुत ज्यादा है।
मैं दोबारा गाना गाकर बहुत ज्यादा खुश हूं, मुझे कोई भी असहजता या दर्द महसूस नहीं हो रहा है। मैं आप सबको ये कहना चाहता हूं कि अगर आप स्मोक करते हैं, तो छोड़ दीजिये, इससे पहले आप पूरी तरह खत्म हो जाए"।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।