Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Idol 13: फिनाले से पहले इस कंटेस्टेंट ने सुनाया शो छोड़ने का फैसला, हैरान कर देगी उनकी वजह

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 06:17 PM (IST)

    Indian Idol 13 सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं। इसी शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट से ...और पढ़ें

    Hero Image
    File Photo of Indian Idol 13 Contestant Senjuti Das

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन टेलिविजन के फेमस रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस शो में कंटेस्टेंट्स की मधुर आवाज के साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ पलों को भी साझा किया जाता है। सोनी चीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो का 13वां सीजन भी काफी हिट रहा है। कभी जजों के कारण तो कभी कंटेस्टेंट्स के चलते, इस रियलिटी शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी अहम जगह बनाई है। चर्चाओं के बाजार में हिट रहने वाला यह शो अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ा रहा है। शो का फिनाले वीक कुछ ही हफ्तों में ऑन एयर होने वाला है। लेकिन इस फिनाले से पहले मेकर्स और शो के जजों को तगड़ा झटका लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, बीते शनिवार 'इंडियन आइडल' के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, इंडियन आइडल 13 के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाने वालीं सेंजुती दास ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सभी चौंक गए। उन्होंने अचानक ही शो छोड़ने का फैसला कर लिया। उनकी यह बात सुन विशाल ददलानी सहित बाकी सभी लोग हक्के-बक्के रह गए।

    इसलिए शो को टाटा बाय-बाय करना चाहतीं हैं सेंजुती

    सेंजुती ने बताया की उनकी एक निजी वजह है। उनके पिता की तबीयत खराब है और उन्हें मलाल है कि वह उनकी देखभाल नहीं कर पा रहीं हैं। सेंजुती ने जजेस से कहा, 'जब से मैं इंडियन आइडल में आई हूं, तभी से मुझे बहुत सारा प्यार मिला है। मैं भगवान और अपने माता-पिता के प्रति बहुत थैंकफुल हूं कि मुझे इतना बड़ा अवसर मिला। लेकिन जो मेरे पेरेंट्स के लिए ड्यूटी है उसे मैं पूरा नहीं कर पा रही, क्योंकि मैं यहां पर हूं। मेरे पापा का इलाज चल रहा है। आज भी वह कोलकाता के अस्पताल में हैं और मेरी मां उन्हें लेकर गई हैं। उनकी आंखों का इलाज चल रहा है। उन्हें ग्लूकोमा आया है और इससे पहले स्ट्रोक आया था। मुझे उनके साथ होना चाहिए था, मेरा वहां मौजूद न होना मुझे बहुत खटक रहा है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Fremantle India (@fremantleindia)

    'मेरे घर में सब कुछ नॉर्मल नहीं'

    सेंजुती ने आगे कहा कि उनके घर में सब कुछ नॉर्मल नहीं है। उनकी बुआ का इसी साल निधन हुआ है। घर में सभी की तबीयत खराब चल रही है। उन्होंने कहा कि उनकी मां सब कुछ अकेले कर रहीं हैं और यह सब उन्हें अच्छा नहीं लग रहा। इसलिए वह शो छोड़ना चाहती हैं।

    विशाल ददलानी ने दिया यह रिएक्शन

    सेंजुती की बात सभी के लिए एक शॉक की तरह सामने आई। इंडियन आइडल 13 के जज विशाल ददलानी ने सेंजुती को उनके पेरेंट्स को मुंबई आने के लिए कन्विंस करने की बात कही। विशाल ददलानी ने कहा कि वह यहां तक आकर सेंजुती जैसी कंटेस्टेंट को खोना नहीं चाहते। वह अपने पेरेंट्स को मुंबई आने के लिए कन्विंस करें। यहां उनकी देखभाल की जाएगी और सब इंतजाम हो जाएगा।

    बता दें कि इंडयन आइडल 13 का फिनाले जनवरी 2023 में होगा। विशाल ददलानी के साथ ही नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया शो के जज हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के इतिहास में पहली बार एक साथ बाहर होंगे यह कंटेस्टेंट्स! 8 लोगों पर लटकी तलवार

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा केस में उठी एसआईटी जांच की मांग, AICWA प्रेसिडेंट ने कहा सेट पर डर का माहौल