Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishal Bhardwaj के बेटे आसमान ने की सगाई, प्रपोज करने के लिए बनाया ये बेहतर प्लान

    विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) और रेखा के बेटे आसमान ने सगाई कर ली है। फिल्म निर्देशक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इनमें आसमान एक खाली थिएटर में अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाते नजर आए। इसके बाद से कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी और नए जीवन की शुभकामनाएं दी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 16 May 2025 04:40 PM (IST)
    Hero Image
    विशाल भारद्वाज के बेटे ने की सगाई (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान ने साल 2023 में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म कुत्ते से निर्देशन में कदम रखा। इस फिल्म में तब्बू,अर्जुन कपूर और अन्य कलाकार नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान ने किया अनुष्का को प्रपोज

    अब फिल्मी गलियारों से सेलिब्रेशन की खबर आ रही है। विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से सगाई कर ली है। आसमान ने अनुष्का को प्रपोज करते हुए इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan नहीं, ओमकारा के 'लंगड़ा त्यागी' बनने वाले थे Aamir Khan, क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस?

    विशाल भारद्वाज के बेटे हैं आसमान 

    सोशल मीडिया पर जैसे ही आसमान ने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की बॉलीवुड सेलेब्स अर्जुन कपूर, श्वेता बसु प्रसाद, मानवी गगरू, लिन लैशराम और अन्य लोग उन्हें बधाई देने लगे। विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने भी प्रेमी जोड़े पर प्यार बरसाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aasmaan V Bhardwaj (@aasmaanbhardwaj)

    खाली थिएटर में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

    आसमान ने अनुष्का को प्रपोज करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन जगह को चुना। उन्होंने एक खाली थिएटर में घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव को प्रपोज किया। एक फोटो में आसमान अनुष्का को रिंग पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो कपल एक दूसरे को किस करता हुआ नजर आया। अनुष्का के इंस्टा बायो के अनुसार वो एक राइटर और फिल्ममेकर हैं।

    आसमान ने अनुष्का के साथ सगाई की घोषणा करते हुए लिखा, "आज, मेरी सबसे अच्छी दोस्त ने जीवन की इस यात्रा में मेरे साथ शामिल होने के लिए "हां" कहा। फिल्मों में,जहां से इसकी शुरुआत हुई,जहां हमें प्यार हुआ 14/05/2025।"

    विशाल भारद्वाज ने दी बेटे को बधाई

    विशाल भारद्वाज ने भी बेटे की सगाई की खुशी में एक प्यारा सा नोट शेयर किया। आसमान और अनुष्का की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे..मैं आप दोनों के लिए प्यार से भर गया हूं।" रेखा भारद्वाज ने होने वाली बहू की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"हमारे दिल के टुकड़े आंखों का नूर खुश रहो हमेशा.. आशकुम अनुष्का का आशीर्वाद।"

    यह भी पढ़ें: ‘इससे मुक्ति चाहिए…’ Paresh Rawal के लिए गले का फंदा बना ये किरदार, बदलना चाहते हैं इसकी छवि