Virat Kohli Took Autograph Of 7 Years Kid: अचंभे में पड़ गई अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दोनों को अचंभित होकर देख रही हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें विराट कोहली अपने एक 7 वर्षीय बच्चे का ऑटोग्राफ लेते नजर आ रहे हैंl वहीं बगल में खड़ी अनुष्का शर्मा दोनों को अचंभे से देख रही हैंl
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता हैंl
My 7 year old nephew, who is in Jamaica for the first test , caught @imVkohli off-guard when he went up to him and told him "would you like my autograph instead?".Stopped in his tracks and indulged him. Anushka too.. 😍😍 #kohli #ViratKohli #INDvsWI pic.twitter.com/9giCgJr3oB
— Amit Lakhani (@VeniVidiVici_08) September 2, 2019
इस वीडियो में विराट कोहली अपने एक फैन से कह रहे है, ‘रुको, मुझे इसका ऑटोग्राफ लेना हैl’ जब वह बच्चा ऑटोग्राफ करता है तब विराट कोहली कहते है, ‘यह देखों कितना शानदार हैंl’ वहीं इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दोनों को अचंभित होकर देख रही हैl उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी हैl ऐसा कर विराट कोहली ने अपने फैन को दोबारा अचरज में डाल दिया हैl
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे सात वर्षीय भतीजे ने जोकि जमैका में हो रहे टेस्ट मैच को देखने गया था, को वहां पर विराट कोहली से मिलने का मौका मिला और उसने विराट कोहली से पूछा, क्या आप मेरा ऑटोग्राफ लेना चाहेंगे? इसके बाद जो हुआ वह आपके सामने हैंl’
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो के लिए जाने जाते हैंl दोनों की एक साथ कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैl दोनों की ब्रांड वैल्यू भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा हैl
यह भी पढ़ें: The Family Man Teaser Release: मनोज बाजपाई एक बार फिर जासूसी अंदाज में आए नजर
अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका थीl
फोटो क्रेडिट - अनुष्का शर्मा instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।