Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Took Autograph Of 7 Years Kid: अचंभे में पड़ गई अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 08:31 PM (IST)

    विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दोनों को अचंभित होकर देख रही हैl

    Virat Kohli Took Autograph Of 7 Years Kid: अचंभे में पड़ गई अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें विराट कोहली अपने एक 7 वर्षीय बच्चे का ऑटोग्राफ लेते नजर आ रहे हैंl वहीं बगल में खड़ी अनुष्का शर्मा दोनों को अचंभे से देख रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता हैंl

    इस वीडियो में विराट कोहली अपने एक फैन से कह रहे है, ‘रुको, मुझे इसका ऑटोग्राफ लेना हैl’ जब वह बच्चा ऑटोग्राफ करता है तब विराट कोहली कहते है, ‘यह देखों कितना शानदार हैंl’ वहीं इस मौके पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दोनों को अचंभित होकर देख रही हैl उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी हैl ऐसा कर विराट कोहली ने अपने फैन को दोबारा अचरज में डाल दिया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Sun soaked and stoked ☀️💞 #throwback

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

    सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे सात वर्षीय भतीजे ने जोकि जमैका में हो रहे टेस्ट मैच को देखने गया था, को वहां पर विराट कोहली से मिलने का मौका मिला और उसने विराट कोहली से पूछा, क्या आप मेरा ऑटोग्राफ लेना चाहेंगे? इसके बाद जो हुआ वह आपके सामने हैंl’

    गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो के लिए जाने जाते हैंl दोनों की एक साथ कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैl दोनों की ब्रांड वैल्यू भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा हैl

    यह भी पढ़ें: The Family Man Teaser Release: मनोज बाजपाई एक बार फिर जासूसी अंदाज में आए नजर

    अनुष्का शर्मा पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका थीl 

    फोटो क्रेडिट - अनुष्का शर्मा instagram