Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man Teaser Release: मनोज बाजपाई एक बार फिर जासूसी अंदाज में आए नजर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 08:15 PM (IST)

    The Family Man Teaser Release Manoj Bajpayee ने इसमें विश्वस्तरीय जासूस की भूमिका निभाई हैंl

    The Family Man Teaser Release: मनोज बाजपाई एक बार फिर जासूसी अंदाज में आए नजर

    नई दिल्ली, जेएनएनl ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज का टीजर जारी कर दिया गया हैंl इसमें मनोज बाजपाई जासूसी अंदाज में नजर आ रहे हैl मनोज बाजपाई की अगली वेब सीरीज द फैमिली मैन वेब सीरीज का टीजर जारी कर दिया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेब सीरीज का निर्देशन कृष्णा डीके और राज निदिमोरू ने किया हैंl इसमें श्रीकांत तिवारी बने मनोज बाजपाई एक मिडिल क्लास व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैंl जोकि एनआईए के लिए काम करते हैं और आतंकवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैंl

    इस वेब सीरीज के टीजर को देखकर ज्यादा बातें समझ में नहीं आतीl हालांकि इस बात का अंदाजा लगता है कि यह एक पावरफुल जासूसी वेब सीरीज होगीl इसमें दिलीप ताहिल और गुल पनाग की भी अहम भूमिका हैl द फैमिली मैन के टीजर की शुरुआत में मनोज बाजपाई योगा कर रहे होते हैंl वहीं एक दूसरे सीन में वह गंभीर मुद्रा में बिल्डिंग में प्रवेश कर रहे होते हैंl इसके अलावा एक तीसरे सीन में वह लद्दाख में गाड़ी चला रहे होते हैंl

    मनोज बाजपाई को एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति और विश्वस्तरीय जासूस बताया गया हैl जो एक ऐसे मिशन पर हैl जोकि आतंकवादियों का पनाहगाह माना जाता हैl मनोज बाजपाई की भूमिका इसमें देखने लायक हैl यह वेब सीरीज जल्द रिलीज होगीl इस वेब सीरीज को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl

    यह भी पढ़ें: Saaho Box Office Worldwide Collection: Bahubali Prabhas की फिल्म ने 4 दिन में कमाए 330 करोड़!

    मनोज बाजपाई इसके पहले फिल्म ऐयारी में जासूस के रूप में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की अहम भूमिका थीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थीl 

    फोटो क्रेडिट - amazon prime video twitter