नई दिल्ली, जेएनएनl Saaho Box Office Worldwide Collection: प्रभास की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार हैl इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 4 दिन में 330 करोड़ का व्यापार कर लिया हैl इस बात की जानकारी खुफ़ फिल्म निर्माण कंपनी यूवी प्रोडक्शन ने दी हैंl
यूवी प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ' साहो का तूफ़ान जारी हैl 4 दिन में 330 करोड़ कमा लिए हैंl'
The #SaahoStorm Continues 🔥#Saaho collects whopping 330 Cr+ gross in 4 days worldwide!
Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu" rel="nofollow #SaahoInCinemas pic.twitter.com/0IOsM6QrYJ
— UV Creations (@UV_Creations) September 3, 2019
फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 294 करोड़ का व्यापार किया थाl जबकि इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl प्रभास की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी 100 करोड़ से अधिक का व्यापार किया था और इस फिल्म की कुल कमाई दूसरे दिन 205 करोड़ रुपए थीl
इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया हैंl यह फिल्म समीक्षकों को पसंद नहीं आई थीl हालांकि फिल्म ने फिल्म समीक्षकों को ठेंगा दिखाते हुए अपनी कमाई जारी रखी हैंl इस फिल्म ने मात्र 4 दिनों में 330 करोड़ की कमाई कई सभी को बता दिया है कि इस समय भारत में प्रभास से बड़ा हीरो कोई नहीं हैंl
यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में Prabhas का दबदबा, 10 बड़ी फिल्मों में छठे नंबर पर आई Saaho, पहले पर Bahubali 2
प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 ने भी विश्वस्तर पर 1700 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl बात करें दक्षिण भारत की 10 बड़ी फिल्मों की तो 3 फ़िल्में प्रभास की है, जिन्होंने 300 करोड़ से अधिक का व्यापार किया हैंl जोकि प्रभास की लोकप्रियता को दर्शाता हैंl
फोटो क्रेडिट - UV Creations twitter
Posted By: Rupesh Kumar
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप