Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाई के मामले में Prabhas का दबदबा, 10 बड़ी फिल्मों में छठे नंबर पर आई Saaho, पहले पर Bahubali 2

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 03:05 PM (IST)

    Saaho में Prabhas के अलावा Shraddha Kapoor की भी अहम भूमिका हैl

    कमाई के मामले में Prabhas का दबदबा, 10 बड़ी फिल्मों में छठे नंबर पर आई Saaho, पहले पर Bahubali 2

    नई दिल्ली, जेएनएनl दक्षिण भारत की फिल्मों ने विश्व स्तर पर कमाई के मामले में बड़ा इतिहास रचा हैl पहले नंबर पर प्रभास (Prabhas) की ही फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) हैl इसने 1740 करोड रुपए का व्यापार विश्व स्तर पर किया थाl वहीं दूसरे नंबर पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2Point0 हैl इस फिल्म ने 620 करोड़ का व्यापार किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीसरे नंबर पर बाहुबली हैंl इस फिल्म ने 570 करोड रुपए की कमाई की थीl

    एंदिरन चौथे नंबर पर हैl इसकी कमाई ₹285 करोड़ थीl वहीं पांचवें नंबर पर रजनीकांत की फिल्म कबाली थीl जिसने 282 करोड का व्यापार किया था और छठे नंबर पर अब फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो आ गई हैl जिसमें मात्र 3 दिन में 264 करोड रुपए का व्यापार किया हैl

    इसके अलावा सातवें आठवें नौवें और दसवें नंबर पर क्रमशः मर्शल, सरकार, आई, केजीएफ और बिगेल जैसी फिल्में शामिल हैl गौरतलब है कि प्रभास की फिल्म को रिलीज होकर अभी 1 सप्ताह नहीं हुआ हैl हालांकि इस फिल्म ने विश्व स्तर पर 264 करोड रुपए का व्यापार कर लिया हैl जोकि एक रिकॉर्ड है और अभी भी फिल्म की कमाई लगातार जारी हैl इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका हैl यह फिल्म एक्शन पर आधारित फिल्म हैl

    यह भी पढ़ें: Sonali Bendre ने कुछ इस अंदाज में मनाया गणेशोत्सव, पिछली बार थी कैंसर से पीड़ित

    इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित थेl इस फिल्म को फिल्म समीक्षकों ने पसंद नहीं किया हैl इसके बाद भी फिल्म को मिल रही सफलता से लोग फिल्म समीक्षकों की प्रतिभा पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैंl