Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल पुराना Virat Kohli और जेनेलिया डिसूजा का वो ऐड जिसे रिलीज करते ही कर दिया बैन

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 04:35 PM (IST)

    विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेनेलिया उन्हें बहुत क्यूट लगती हैं। इसके बाद इस तरह की अफवाह उड़ने लगी कि जेनेलिया विराट कोहली का क्रश हैं। अब दोनों का एक पुराना ऐड वायरल हो रहा है जिसे रिलीज होते ही बैन कर दिया गया था।

    Hero Image

    विराट कोहली और जेनेलिया डिसूजा (फोटो-यूट्यूब)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ 17 दिसंबर 2017 को शादी की थी। ये एक सीक्रेट वेडिंग थी जो इटली के टस्कनी में हुई थी और बाद में मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब हुई थी विराट-अनुष्का की मुलाकात?

    दोनों की मुलाकात साल 2013 में एक एड शूट के दौरान ही हुई थी। लेकिन क्या आपको पता कि इस विज्ञापन से पहले विराट कई सारे एड में जेनेलिया डिसूजा के साथ आए थे जोकि एक बैग की ब्रांड का एड था। इस विज्ञापन को रिलीज होते ही बैन कर दिया गया था।

    virat.kohli_1746094827_3622828450794578752_2094200507

    इस वीडियो में आप विराट-जेनेलिया एक प्लेन में हैं। विराट पायलट की भूमिका में हैं, तो जेनेलिया को फ्लाइट अटेंडेंट या एयर होस्टेस के रोल में दिखाया गया है।

    विराट और जेनेलिया के ऐड पर मचा बवाल

    विराट पायलट की ड्रेस पहने अपने को-पायलट के साथ बैठे होते हैं और प्लेन उड़ा रहे होते हैं, जब उनका को-पायलट उठकर वॉशरूम चला जाता है, तो इतने में एयर होस्टेस बनीं जेनेलिया, कॉकपिट में बैठे विराट के पास आती हैं और उन्हें अपने पास बुलाती हैं। इसके बाद दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है और फिर इस चक्कर में प्लेन में बैठे यात्री की जान खतरे में आ जाती है। पब्लिक हित को ध्यान में रखकर इस विज्ञापन को बैन कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली की बहन और अनुष्का शर्मा के बीच अनबन? भावना ढींगरा ने तोड़ी चुप्पी; कही यह बात

    लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

    अब इस वीडियो पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "अभी देखा, बैन होने जैसा था।" एक अन्य ने लिखा, "जेनेलिया इस बात के लिए कैसे सहमत हो गईं, यह देखते हुए कि वह किस परिवार में शादी करने वाली थीं?" एक अन्य व्यक्ति ने एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, "रणविजय से पहले कर लिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "जेनेलिया अभी भी बहुत खूबसूरत हैं।" इंस्टाग्राम एल्गोरिदम के बारे में विराट की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए, एक अन्य ने लिखा, "अब मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि विराट भाऊ ही अपना इंस्टाग्राम चलाते हैं।"

    वीडियो पर कथित तौर पर प्रतिबंध भी लगाया गया था क्योंकि इसमें ह्यूमर के लिए लोगों की जान जोखिम में डाली गई थी। कई लोगों ने तर्क दिया कि पायलट और एयरहोस्टेस का इस तरह का व्यवहार करना एविएशन प्रोफेशनल के प्रति अपमानजनक था। यह युवा दर्शकों को गलत संदेश देगा। जबकि विज्ञापन को भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था, यह अभी भी YouTube पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: '11 सालों तक उसने झेला...' IPL में RCB की जीत के बाद Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा को दिया इस चीज का क्रेडिट